Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू एवं कश्मीर में हजारों ने ईद की नमाज अता की

Published

on

जम्मू एवं कश्मीर में हजारों ने ईद की नमाज अता की

Loading

जम्मू एवं कश्मीर में हजारों ने ईद की नमाज अता की

जम्मू/श्रीनगर| पूरे जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बुधवार को हजारों मुसलमानों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता कर रमजान के पाक महीने का समापन किया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ईदगाह, हजरतबल, पोलो ग्राउंड एवं अन्य जगहों पर ईद की नमाज अता की गई।

कश्मीर घाटी के बारामूला, सोपोर, गांदेरबल, बांदीपुरा, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां नगरों में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हुजुम दिखा।

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में डल झील के किनारे हजरत श्राइन में बाकी नमाजियों के साथ ईद की नमाज अता की।

अधिकारियों ने एहतियातन बुधवार को सैयद अली गिलानी, मीरवाइज, उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक सहित अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर में उनके घरों में नजरबंद रखा।

गिलानी ने ईद की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया था।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending