Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जवानी जानेमन ने सोमवार को किया शानदार बिजनेस, जानें कितनी हुई कमाई

Published

on

Loading

मुंबई। सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत के बाद रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को वर्किंग डे होने के बाद भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया।

चौथे दिन फिल्म ने 2.03 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 14.86 करोड़ हो गया है। फिल्म यूथ को काफी पसंद आ रही है। लोगों के अलावा क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है।

फिल्म से अलाया फर्नीचरवाला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अलाया एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं। फिल्म में तब्बू ने भी छोटी सी भूमिका निभाई है।

फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कर ने किया है। बता दें कि यह साल सैफ अली खान के लिए अच्छा साबित हो रहा है। इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म में सैफ के काम की काफी सराहना हो रही है।

मनोरंजन

साऊथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन राज का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन राज का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार को 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से वो बीमार चल रहे थे। उन्हें पार्किंसंस रोग था, जिससे दिमाग कमजोर होकर काम करना बंद कर देता है। ये बीमारी इंसान को अंदर से खोखला कर देती है।

इसी बीच अभिनेता और निर्देशक दिनेश पणिकर ने सोशल मीडिया पर मोहन राज के निधन की खबर सुनते ही अपना दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहन राज का उनके घर पर दोपहर करीब 3 बजे निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार अगले दिन तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा।

काम की बात करें तो मोहन राज ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था, लेकिन खलनायक के रोल से उन्हें ज्यादा पहचान मिली। उन्हें उप्पुकंदम ब्रदर्स, चेनकोल, आराम थंपुरन और नरसिम्हम में उनके किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता है।

 

Continue Reading

Trending