Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

JEE advance 2017 के रिजल्‍ट जारी, लड़के रहे अव्‍वल

Published

on

JEE advance 2017, ऑल इंडिया रैंक, Topper, आईआईटी

Loading

नई दिल्‍ली। JEE advance 2017 रिजल्ट का ऐलान हो चुका है। प्रतियोगिता में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ऑल इंडिया रैंक के Topper हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर पुणे के अक्षत चुग हैं और तीसरे स्थान पर दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने जगह बनाई हैं।

JEE advance 2017, ऑल इंडिया रैंक, Topper, आईआईटी

सर्वेश ने बताया कि आईआईटी में पढ़ने के क्रेज ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। 9वां रैंक हासिल करने वाले चंडीगढ़ के रचित बंसल भी IIT Bombay में ही एडमिशन लेना चाहते हैं। टॉपर सर्वेश की तरह रचित भी कंप्यूटर साइंस में ही पढ़ाई करेंगे।

राजस्थान कोटा स्थ‍ित वाइब्रेंट एकेडमी के छात्र सूरज यादव ने JEE एडवांस में ऑल इंडिया में 5वीं रैंक हासिल की है। सूरज ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाने के लिए 366 में 330 अंक हासिल किए हैं। सूरज के पिता भि‍वानी में एक कॉन्ट्रैक्ट टीचर हैं और मां हाउसमेकर हैं।

Indian Institute of Technology (IIT) Madras ने jeeadv.ac.in पर रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया गया। परीक्षा के लिए करीब 1.7 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिन कैंडिडेट ने JEE (Main) क्लीयर किया था JEE (Advanced) में वही बैठ पाए।

JEE (Advanced) में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ही Indian Institutes of Technology (IITs) और Indian School of Mines (ISM), Dhanbad में एडमिशन मिलता है।

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) 7 राउंड में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेगी, ताकि IITs की सभी सीटों पर एडमिशन सुनिश्च‍ित किया जा सके। आमतौर पर 2 राउंड एडमिशन प्रक्रिया चलती है, पर पिछले साल 6 राउंड लिया गया, फिर भी 9660 सीट में 73 खाली ही रह गए। www.jeeadv.ac.in पर JEE advance 2017 का रिजल्‍ट देखा जा सकता है।

 

 

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending