Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ज्वैलर्स का बैग उठाकर भागे बदमाश, दूकानस्वामी समेत नागरिकों ने दौड़ाया

Published

on

ज्वैलर्स का बैग उठाकर भागे बदमाश, दूकानस्वामी समेत नागरिकों ने दौड़ाया

Loading

ज्वैलर्स का बैग उठाकर भागे बदमाश, दूकानस्वामी समेत नागरिकों ने दौड़ाया

मनोज तिवारी

हरदोई। शुक्रवार की सुबह एक ज्वैलर्स की दूकान से जेवर भरा थैला उठाकर दो बाइक सवार बदमाश भाग निकले। दुकानदार समेत अन्य नागरिकों ने बदमाशों का पीछा किया।जानकारी पर पुलिस ने भी नाकाबंदी शुरू कर दी तो बदमाश बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागे। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया और जेवर से भरा बैग भी बरामद कर लिया।सभी ग्रामीणों व पुलिस के कार्य की सराहना कर रहे हैं।

कोतवाली व कस्बा कछौना के चौराहा निवासी कृष्ण अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय बीरबल अग्रवाल की कछौना चौराहे पर स्टेशन रोड पर ज्वैलर्स की दूकान है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कृष्ण अग्रवाल रोज की भांति दुकान पहुंचे और दूकान का शटर खोलकर जेवरों से भरा बैग दूकान के काउंटर पर रख दिया। इसी बीच अचानक पीछे से आये लाल व काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग उठा लिया और हरदोई की तरफ भागने लगे।

दूकान स्वामी भी चिल्लाते हुए बाइक लेकर बदमाशों के पीछे भागा। माजरा समझते ही चौराहे पर मौजूद दर्जनों लोग वाहन लेकर बदमाशों का पीछा करने लगे। इधर जानकारी पुलिस को लगी तो कछौना बघौली कोतवाली देहात व सुरसा थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए और सडकों पर आ गए। अपने को घिरा देखकर बदमाश हरदोई लखनऊ मार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के पटकुइयां गाँव के  सामने बाइक सड़क किनारे छोड़कर खेतों में भाग निकले।

पीछा कर रहे नागरिक भी चिल्लाते हुए खेतों की तरफ पहुँच गए और उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे, क्षेत्राधिकारी बघौली तारकेश्वर पाण्डेय थानाध्यक्ष बघौली जावेद अहमद,सुरसा विनय मिश्र व प्रभारी निरीक्षक कछौना आरके सिंह कोतवाली देहात परशुराम कुशवाह भी फोर्स के साथ खेतों में पहुंचे। दुकानदार व उसके साथियों ने गेंहू के खेत में छुपे एक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। खेतों को घेरकर घंटों तलाश की गयी लेकिन दूसरा बदमाश नहीं मिल सका। ढूंढने के दौरान खेतों से ही दुकानदार को अपना बैग भी मिल गया। बैग में करीब चार किलो चांदी के साथ करीब 3 सौ ग्राम सोने के जेवर थे। ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की कार्यशैली की क्षेत्र के ग्रामीण सराहना करते नजर आये की ऐसे ही अगर सभी मामलों में सक्रियता निभायी जाए तो अपराधों के ग्राफ में और कमी आये। इस दौरान ज्योति अग्रवाल छोटे शर्मा पुनीत गुप्ता एसआई मनोज कुमार सिंह धर्मराज यादव के साथ कई सिपाहियों व नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।

गन्दगी भरी पालीथीन डाली थी दूकान में

ज्वैलर्स की दूकान से बैग लेकर भागे बदमाशों ने नायाब तरिका अपनाया था। दुकानदार जब अपनी दूकान खोल रहा था उसी समय किसी प्रकार बदमाश उसकी दूकान में एक पालीथीन रख दिए जिसमे गोबर जैसी वस्तु थी। दूकानदार ने उस पालीथीन को बाहर फेंकने के साथ साफ़ करने में लगा और उसी समय बदमाश बैग उठाकर भाग निकले।

उड़ीसा का रहने वाला है गिरोह

दुकानदार का जेवर से भरा बैग लेकर भाग निकलने के बाद ग्रामीणों व पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अर्जुन दास पुत्र नागेश्वर दास निवासी जसपुर रोड थाना कोरे जनपद जसपुर उड़ीसा बताया। बताया की उसका एक भाई व अन्य दो लोग उसी के यहाँ के जनपदों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है।

…तो इलाकाई चोरों की नहीं होती खैर

कछौना कोतवाली क्षेत्र से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश अगर अपने मंसूबों मर सफल होते हुए भाग जाते तो जिले के इलाकाई चोरों की खैर नहीं होती।उड़ीसा के लुटेरे हरदोई में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते और पुलिस खुलासे के लिए स्थानीय लुटेरों की तलाश करती। सभी इसकी चर्चा भी कर रहे थे की करता कौन और बदनाम कौन होता।

इटावा से भेजा गया एकाउन्ट में पैसा

पकड़े गए बदमाश के पास से एक बैंक की जमा पर्ची भी पुलिस ने बरामद की है।यह बैंक पर्ची इलाहाबाद बैंक की इटावा शाखा की है। इस बैंक से उड़ीसा के एक खाते में 12 हजार रुपये दिसंबर 15 में जमा किये गए हैं। जिससे यह भी अंदाज लगाया जा रहा है की कहीं यह लोग वहां की घटनाओं में भी शामिल तो नहीं है।वहीँ बदमाशों के द्वारा छोड़ी गयी लाल काली पल्सर भी चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस छानबीन में लगी है।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending