प्रादेशिक
ज्वैलर्स का बैग उठाकर भागे बदमाश, दूकानस्वामी समेत नागरिकों ने दौड़ाया
मनोज तिवारी
हरदोई। शुक्रवार की सुबह एक ज्वैलर्स की दूकान से जेवर भरा थैला उठाकर दो बाइक सवार बदमाश भाग निकले। दुकानदार समेत अन्य नागरिकों ने बदमाशों का पीछा किया।जानकारी पर पुलिस ने भी नाकाबंदी शुरू कर दी तो बदमाश बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागे। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया और जेवर से भरा बैग भी बरामद कर लिया।सभी ग्रामीणों व पुलिस के कार्य की सराहना कर रहे हैं।
कोतवाली व कस्बा कछौना के चौराहा निवासी कृष्ण अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय बीरबल अग्रवाल की कछौना चौराहे पर स्टेशन रोड पर ज्वैलर्स की दूकान है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कृष्ण अग्रवाल रोज की भांति दुकान पहुंचे और दूकान का शटर खोलकर जेवरों से भरा बैग दूकान के काउंटर पर रख दिया। इसी बीच अचानक पीछे से आये लाल व काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग उठा लिया और हरदोई की तरफ भागने लगे।
दूकान स्वामी भी चिल्लाते हुए बाइक लेकर बदमाशों के पीछे भागा। माजरा समझते ही चौराहे पर मौजूद दर्जनों लोग वाहन लेकर बदमाशों का पीछा करने लगे। इधर जानकारी पुलिस को लगी तो कछौना बघौली कोतवाली देहात व सुरसा थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए और सडकों पर आ गए। अपने को घिरा देखकर बदमाश हरदोई लखनऊ मार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के पटकुइयां गाँव के सामने बाइक सड़क किनारे छोड़कर खेतों में भाग निकले।
पीछा कर रहे नागरिक भी चिल्लाते हुए खेतों की तरफ पहुँच गए और उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे, क्षेत्राधिकारी बघौली तारकेश्वर पाण्डेय थानाध्यक्ष बघौली जावेद अहमद,सुरसा विनय मिश्र व प्रभारी निरीक्षक कछौना आरके सिंह कोतवाली देहात परशुराम कुशवाह भी फोर्स के साथ खेतों में पहुंचे। दुकानदार व उसके साथियों ने गेंहू के खेत में छुपे एक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। खेतों को घेरकर घंटों तलाश की गयी लेकिन दूसरा बदमाश नहीं मिल सका। ढूंढने के दौरान खेतों से ही दुकानदार को अपना बैग भी मिल गया। बैग में करीब चार किलो चांदी के साथ करीब 3 सौ ग्राम सोने के जेवर थे। ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की कार्यशैली की क्षेत्र के ग्रामीण सराहना करते नजर आये की ऐसे ही अगर सभी मामलों में सक्रियता निभायी जाए तो अपराधों के ग्राफ में और कमी आये। इस दौरान ज्योति अग्रवाल छोटे शर्मा पुनीत गुप्ता एसआई मनोज कुमार सिंह धर्मराज यादव के साथ कई सिपाहियों व नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।
गन्दगी भरी पालीथीन डाली थी दूकान में
ज्वैलर्स की दूकान से बैग लेकर भागे बदमाशों ने नायाब तरिका अपनाया था। दुकानदार जब अपनी दूकान खोल रहा था उसी समय किसी प्रकार बदमाश उसकी दूकान में एक पालीथीन रख दिए जिसमे गोबर जैसी वस्तु थी। दूकानदार ने उस पालीथीन को बाहर फेंकने के साथ साफ़ करने में लगा और उसी समय बदमाश बैग उठाकर भाग निकले।
उड़ीसा का रहने वाला है गिरोह
दुकानदार का जेवर से भरा बैग लेकर भाग निकलने के बाद ग्रामीणों व पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अर्जुन दास पुत्र नागेश्वर दास निवासी जसपुर रोड थाना कोरे जनपद जसपुर उड़ीसा बताया। बताया की उसका एक भाई व अन्य दो लोग उसी के यहाँ के जनपदों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है।
…तो इलाकाई चोरों की नहीं होती खैर
कछौना कोतवाली क्षेत्र से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश अगर अपने मंसूबों मर सफल होते हुए भाग जाते तो जिले के इलाकाई चोरों की खैर नहीं होती।उड़ीसा के लुटेरे हरदोई में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते और पुलिस खुलासे के लिए स्थानीय लुटेरों की तलाश करती। सभी इसकी चर्चा भी कर रहे थे की करता कौन और बदनाम कौन होता।
इटावा से भेजा गया एकाउन्ट में पैसा
पकड़े गए बदमाश के पास से एक बैंक की जमा पर्ची भी पुलिस ने बरामद की है।यह बैंक पर्ची इलाहाबाद बैंक की इटावा शाखा की है। इस बैंक से उड़ीसा के एक खाते में 12 हजार रुपये दिसंबर 15 में जमा किये गए हैं। जिससे यह भी अंदाज लगाया जा रहा है की कहीं यह लोग वहां की घटनाओं में भी शामिल तो नहीं है।वहीँ बदमाशों के द्वारा छोड़ी गयी लाल काली पल्सर भी चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस छानबीन में लगी है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
व्रत एवं त्यौहार21 hours ago
CHHATH POOJA 2024 : जानें कब से शुरू होगी छठी मैया की पूजा, जानिए इसे क्यों मनाते हैं