Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड: हेमंत सोरेन को ED का अल्टीमेटम; मुख्यमंत्री से मांगा पूछताछ का वक्त, नहीं बताया तो….

Published

on

ED ultimatum to Hemant Soren

Loading

रांची। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर फिर पत्र लिखा है और जल्द से जल्द समय बताने को कहा है कि कब और कहां पूछताछ होगी। दरअसल, ईडी के नौवें समन पर मुख्यमंत्री ने ED को पत्राचार कर जानकारी दी थी कि वे जल्द ही तिथि व स्थान से संबंधित जानकारी देंगे। ED ने लिखा है कि जमीन घोटाले में पूछताछ पूरा करना अनिवार्य है, इसलिए इस पर जल्द विचार कर जानकारी दें।

ED ने पत्र में स्पष्ट तौर पर 29 जनवरी से 31 जनवरी का समय देने को कहा है। समय नहीं मिलने पर ईडी ने कहा है कि वो अपने से समय तय कर पहुंच जाएगी। ईडी ने अपने से आने का समय 30 जनवरी को दिया है।

जानें क्या है मामला

CM सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दरअसल, झारखंड में भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव किया और पूरी-पूरी जमीन हड़प ली है। ईडी मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त का पद संभाल चुके हैं।

पिछले सप्ताह हुई थी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह शनिवार को जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी। मुख्यमंत्री से पूछताछ करने ईडी दोपहर करीब एक बजे सोरेन के आवास पहुंची। यहां 7.5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। ईडी अधिकारियों ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी कैमरों के साथ मौजूद रहे।

Continue Reading

झारखण्ड

JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?

Published

on

Loading

झारखंड। झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दो चरणों में 81 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. झारखंड की सत्ता फिलहाल ईवीएम में लॉक हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. इधर, झारखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. कहीं एनडीए, तो कहीं इंडिया गठबंधन को आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार की किस्मत कांग्रेस के प्रदर्शन के भरोसे भी तय होगी.

आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट

झारखंड विधानसभा के चुनाव में दो ध्रुवों के बीच लड़ाई रही. वोटरों की गोलबंदी भी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच रही, यही कारण रहा है कि आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट है. यह मानकर चला जा रहा है कि विधानसभा में इस बार इंडिया और एनडीए दोनों ही सत्ता के करीब होंगे. कुर्सी तक का रास्ता इन्हीं टाइट फाइटवाली आठ से 10 सीट तय करेंगी.

क्या कहता है IANS-मैट्रिज का सर्वे

IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है।

 

 

 

Continue Reading

Trending