झारखण्ड
झारखंड: हेमंत सोरेन को ED का अल्टीमेटम; मुख्यमंत्री से मांगा पूछताछ का वक्त, नहीं बताया तो….
रांची। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर फिर पत्र लिखा है और जल्द से जल्द समय बताने को कहा है कि कब और कहां पूछताछ होगी। दरअसल, ईडी के नौवें समन पर मुख्यमंत्री ने ED को पत्राचार कर जानकारी दी थी कि वे जल्द ही तिथि व स्थान से संबंधित जानकारी देंगे। ED ने लिखा है कि जमीन घोटाले में पूछताछ पूरा करना अनिवार्य है, इसलिए इस पर जल्द विचार कर जानकारी दें।
ED ने पत्र में स्पष्ट तौर पर 29 जनवरी से 31 जनवरी का समय देने को कहा है। समय नहीं मिलने पर ईडी ने कहा है कि वो अपने से समय तय कर पहुंच जाएगी। ईडी ने अपने से आने का समय 30 जनवरी को दिया है।
जानें क्या है मामला
CM सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दरअसल, झारखंड में भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव किया और पूरी-पूरी जमीन हड़प ली है। ईडी मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त का पद संभाल चुके हैं।
पिछले सप्ताह हुई थी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह शनिवार को जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी। मुख्यमंत्री से पूछताछ करने ईडी दोपहर करीब एक बजे सोरेन के आवास पहुंची। यहां 7.5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। ईडी अधिकारियों ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी कैमरों के साथ मौजूद रहे।
झारखण्ड
सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे आर्चबिशप हाउस, दी किसमस की शुभकामनाएं
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को डॉ० कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोरेन ने कहा कि क्रिसमस के शुभ संदेश को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। सभी मिलकर सुख, समृद्धि एवं एकता के साथ जीवन व्यतीत करें, प्रभु यीशु से यही कामना है।
मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस परिसर में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने लोयला मैदान में आयोजित क्रिसमस उत्सव के दौरान ईसाई धर्मगुरुओं के साथ केक काटा और हवा में गुब्बारा उड़ाकर खुशियों का इजहार किया। रोशनी में नहाया पूरा परिसर देर रात तक क्रिसमस पूर्व उत्सव में लोगों की भागीदारी से गुलजार रहा।
इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बिशप बी.बी. बास्के, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजित खेस, डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजीत कुमार खेस, फादर मुकुल कुल्लू, फादर सहदेव प्रजापति, फादर सुशील बेक, फादर सेबासटीएन तिर्की, फादर वाल्टर किसपोट्टा, फादर अंजुलुस एक्का, फादर विनय करकेट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। क्रिसमस का मुख्य उत्सव 25 दिसंबर को आयोजित होना है, लेकिन झारखंड में इसके पहले इससे जुड़े आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट