खेल-कूद
कोरोना वायरस की भविष्यवाणी पहले ही कर चुका था ये शख्स! देखें 6 साल पुराना ट्वीट
नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक ट्वीट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट को कोरोना वायरस से जोड़कर देखा जा रहा है। यह ट्वीट 2014 का है जिसे लोग कोरोना संक्रमण से जोड़ रहे हैं।
20 अगस्त 2014 को जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट किया था- भागने के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा… वह दिन आएगा। आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान सबसे पहले जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
There will be, no place to run, that day will come
— Jofra Archer (@JofraArcher) August 20, 2014
उसके बाद उनके ट्वीट को भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जाने लगा। आर्चर ने बारिश और सुपर ओवर को लेकर 2014 में कई ट्वीट किए थे। उनके इन ट्वीट को वर्ल्ड कप के दौरान फैन्स ने दोबारा शेयर किया और कहा कि आर्चर भविष्य देख सकते हैं।
इसके बाद कई मौकों पर आर्चर के पुराने ट्वीट को भविष्यवाणी से जोड़कर देखा गया। अब कोरोना वायरस के दौरान भी उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। फैन्स इस ट्वीट को कोरोना वायरस की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि चीन के वुहान से निकला ये कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से अबतक 13, 000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।
एक अरब की आबादी घर में बंद है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार (22 मार्च) को करीब एक अरब लोग घरों में बंद हैं।
सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में कारखाने बंद कर दिए गए हैं। इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह