खेल-कूद
कभी-कभी तो लगता है जोफ्रा आर्चर ही भगवान हैं! देखें उनकी हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां
नई दिल्ली। वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस वेब सीरीज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग है, ‘कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है।’
ये डायलॉग क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर पर बिल्कुल फिट बैठता है। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोफ्रा आर्चर अब अपने चार साल पहले की गई भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
आपको बता दें कि जोफ्रा ने चार साल पहले जो ट्वीट किए थे ठीक कुछ उसी तरह लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में देखने को मिला। देखें जोफ्रा के ये ट्वीट्स
16 from 6
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 13, 2013
14 अप्रैल 2013 को आर्चर ने ट्वीट किया – 16 रन और 6 गेंदें
Want to go to lords
— Jofra Archer (@JofraArcher) May 29, 2014
5 जुलाई 2015 को उन्होंने लिखा – सुपर ओवर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
Wouldn't mind a super over
— Jofra Archer (@JofraArcher) July 4, 2015
आर्चर के इन्हीं ट्वीट से लोग हैरान है। ट्वीट देखकर कुछ लोग मानने लगे हैं कि आर्चर भविष्य देख सकते हैं। गौरतलब है कि सुपर ओवर में जब न्यूजीलैंड को 16 रन चाहिए थे, तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने जोफ्रा आर्चर को ही गेंद थमाई और उन्होंने 15 रन ही दिए और इंग्लैंड वर्ल्डकप जीत गया।
इससे पहले जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो सेमीफाइनल हुआ था, तब भी जोफ्रा आर्चर के ट्वीट भी वायरल हो रहे थे। उस दौरान आर्चर के जो ट्वीट वायरल हुए थे, उसमें लगातार बारिश हो जाने की बात थी। या फिर टारगेट 148 रन का होना। भारत और न्यूजीलैंड के मैच भी यही हुआ था, बारिश का हो जाना या फिर 148 रन का टारगेट हो जाना।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख