प्रादेशिक
लॉकडाउन-आर्थिक तंगी से मजबूर कमला देवी कैसे करें बेटी की शादी, आप कर सकते हैं मदद
ये परिवार है कमला देवी का, जिन की बेटी की शादी आगामी 25 जून को होनी है। कमला देवी धमसी राय का पुरवा में किराए के मकान पर रहती है और किसी प्राइवेट स्कूल में साफ सफाई का काम करती है। जहां इन्हें मात्र ढाई हजार रुपए तनख्वाह मिलती है वो किसी तरह जीवन यापन होता है।
पति सांस के मरीज हैं व अक्सर बीमार रहते हैं अतः परिवार का सारा खर्च कमलादेवी ही उठाती हैं इनकी बेटी का विवाह लाकडाउन के पहले तय हो गया था। क्योंकि अब विवाह को मात्र 1 महीने ही बचे हैं और कहीं से कोई कमाई ना होने के कारण इस परिवार के जीवन का एकमात्र उद्देश्य किसी अच्छे घर में लड़की की शादी होना बहुत मुश्किल दिख रहा है और परिवार का भरण पोषण भी खतरे में आ गया है।
जैसे ही संगठन को इस बात की जानकारी हुई संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह व सचिव विमलेश सोनकर तुरंत राहत सामग्री व आर्थिक सहायता लेकर इस परिवार के पास पहुंचे व शादी में भी सहयोग का आश्वासन दिया , लेकिन उन्होंने बताया कि यह उनके अकेले के बस का नहीं है अतः उन्होंने सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस गरीब परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया है, जिससे 25 जून को यह शादी सुगमता से संपन्न हो जाए।
विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों से व रायबरेली वासियों से यह अपील की है की परिवार की यथासंभव मदद करें, जो लोग इस परिवार की मदद करना चाहते हैं सीधे निम्न नंबर पर 8924853123 या अगर उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन के माध्यम से मदद करना चाहे तो 9453 2649 96 पर संपर्क कर मदद पहुंचा सकते हैं।
कमला देवी पत्नी श्रवण कुमार धानुक पता धमकी राय का पुरवा रतापुर, रायबरेली (मोबाइल नंबर 89248 53123)
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में