Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कन्हैया पर जुर्माना, उमर व अनिर्बान निष्कासित

Published

on

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर, कश्मीर पर हुए एक विवादित कार्यक्रम, जांच से जुड़ी एक समिति, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर जुर्माना, उमर खालिद अनिर्बान भट्टाचार्य एक सेमेस्टर के लिए निष्कासित, मुजीब गट्टो दो सेमेस्टर के लिए निष्कासित

Loading

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर, कश्मीर पर हुए एक विवादित कार्यक्रम, जांच से जुड़ी एक समिति, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर जुर्माना, उमर खालिद अनिर्बान भट्टाचार्य एक सेमेस्टर के लिए निष्कासित, मुजीब गट्टो दो सेमेस्टर के लिए निष्कासित

नई दिल्ली| जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में कश्मीर पर हुए एक विवादित कार्यक्रम की जांच से जुड़ी एक समिति ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर सोमवार को 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया, जबकि उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य को एक सेमेस्टर के लिए तथा मुजीब गट्टो को दो सेमेस्टर के लिए निष्कासित कर दिया। विश्वविद्यालय के एक आदेश के मुताबिक, खालिद व भट्टाचार्य को इस अकादमिक सत्र का एक सेमेस्टर गंवाना पड़ेगा, जबकि गट्टो का दो सेमेस्टर नुकसान होगा। जेएनयू द्वारा गठित एक जांच समिति द्वारा कदाचार व अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। चीफ प्रॉक्टर ने कहा, “खालिद, भट्टाचार्य व गट्टो को ‘अ कंट्री विदाउट अ पोस्ट ऑफिस’ नामक कविता पाठ के बहाने विरोध-प्रदर्शन करने का दोषी पाया गया।” आदेश के मुताबिक, खालिद पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

खालिद ने कहा, “लगता है कि हमें निष्कासित किया गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन से अभी तक इस बाबत हमें कोई सूचना नहीं मिली है। हमने सिर्फ प्रेस विज्ञप्ति पढ़ी है। उसमें नाम नहीं है, लेकिन इसका अनुमान लगाना कठिन नहीं है।” जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर केवल जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परिसर में इस साल नौ फरवरी को एक विवादित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर लगे राष्ट्रविरोधी नारों के मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद तथा अनिर्बान भट्टाचार्य पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि उसके पास कन्हैया कुमार व अन्य छात्रों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, लेकिन वे उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने में नाकाम साबित हुए थे, जिसके कारण उन्हें जमानत मिल गई थी।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending