प्रादेशिक
पहले किया महिला का रेप फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया वीडियो
पिछले कुछ दिनों से हर रोज रेप की घटनाएं खबरों में आ रही हैं। इसी दौरान पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कन्नौन से भी एक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने युवती का जबरदस्ती रेप किया और दोस्त ने उसका वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इस पर पीड़िता ने कहा है कि अगर दोषियों को पकड़ कर उन्हें फांसी या उम्रकैद की सजा नहीं दी जाती तो वो खुदकुशी कर लेगी।
Kannauj: Woman allegedly gang raped on 24 April in Gursahaiganj's Samdhan, its video uploaded on social media by accused. Sister of victim says, 'If accused aren't hanged or given life imprisonment, we'll give up our lives. Police say 'Case registered,accused will be caught soon' pic.twitter.com/jL4itz8HP7
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2018
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने रविवार देर शाम गुरसाईगंज पुलिस में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
गुरसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के समढान कस्बे की रहने वाली एक युवती दवा लेने के लिए अस्पताल गई थी। अस्पताल से वापस आते समय समढान कस्बे का परिचित सलमान इसको रास्ते में मिल गया। घर चलने की बात को लेकर पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया। जिसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को घर ले जाने की बजाय तेराजकेट में एक ट्यूबबेल पर लेकर पहुंच गया। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो वहां पहले से मौजूद युवक के दोस्त और उसने मारपीट की। जिसके बाद आरोपी युवक ने गैंगरेप किया और उसके साथी ने इसका वीडियो बनाया।
पीड़िता ने बताया कि उसने घटना के तुरंत बाद परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बताया, क्योंकि उसे डर था कि उसका घर गांव में बदनाम हो जाएगा। लेकिन सोशल मीडिया पर जब घटना का वीडियो वायरल होने लगा तो पीड़िता के परिवार वालों को खुद ब खुद घटना के बारे में पता चला गया। पीड़िता ने आरोपियों की पहचान तालिब और सलमान के तौर पर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
IANS News
लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
किस तरह के बहाना करती थी महिला
* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता