Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के फरार साथियों के खिलाफ NBW जारी

Published

on

Kanpur SP MLA Irfan Solanki

Loading

कानपुर। कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। आगजनी मामले में इरफान सोलंकी के फरार पांच साथियों के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी करा लिया है।

यदि पांचों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके घरों की कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई जाएगी। आगजनी मामले में पुलिस विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत 7 लोगों को जेल पहले ही भेज चुकी है।

इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मौरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। पिछले दो महीनों में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई में विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, विधायक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर इजराइ आटे वाला, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ को आरोपी बनाया था। इरफान को इस गैंग का लीडर बनाया था।

इनको भेजा गया जेल

जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस विधायक इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला, शौकत अली, मो. शरीफ, एजाज, पूर्व पार्षद मुर्सलीन को जेल भेज चुकी थी।

पुलिस की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के माध्यम से यह नाम प्रकाश में आए थे, जिसमें अनूप यादव, एजाज उर्फ सबलू, विधायक के पीआरओ शकील चिकना, महमूद आलम, इजराइल आटावाला का भाई समसुद्दीन को आरोपी बनाया गया है। यह भी शातिर बदमाश हैं, इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया गया है।

संपत्तियों को अटैच करने कवायद शुरू होगी

जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक NBW जारी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की पूरक चार्जशीट दाखिल करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके साथ गैंगेस्टर एक्ट तहत विधायक और उनके साथियों की करोड़ो की संपत्ति चिह्नित की गई है। इसी हफ्ते से संपत्तियों को अटैच करने की कवायद शुरू की जाएगी।

Continue Reading

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending