Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लेखकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक नहीं : मंत्री

Published

on

लेखकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, दिल्ली के कला, संस्कृति व भाषा मंत्री कपिल मिश्रा, 'दिल्ली साहित्य उत्सव' के चौथे संस्करण के उद्घाटन

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के कला, संस्कृति व भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि लेखकों और बुद्धिजीवियों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। कपिल मिश्रा ने यहां ‘दिल्ली साहित्य उत्सव’ के चौथे संस्करण के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। तीन दिवसीय साहित्य समारोह शुक्रवार को दिल्ली हाट में शुरू हुआ, जो 10 जनवरी तक चलेगा। मिश्रा ने कहा, “मैं आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली में लेखकों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। हमारी सरकार लेखकों और कलाकारों को उनके विचारों को स्वतंत्र रूप से जाहिर करने के लिए समर्थन देगी।” मंत्री ने कहा, “केवल लेखकों में ही मौजूदा हालातों के खिलाफ विचार रखने का सामथ्र्य है। सीमाओं को तोड़ने की जरूरत है।”

मिश्रा ने कहा, “जो समझ सकते हैं कि जनवरी 2016 में पत्थर अचानक क्यों अयोध्या पहुंचाए जा रहे हैं, उन्हें इस बारे में खुलकर लिखना चाहिए।” केंद्र पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि जब पठानकोट जैसे हमले को नहीं टाला जा सका, तो आखिर क्यों गुलाम अली जैसे गायकों को रोका गया? उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को देश में अपनी गजल गायिकी की प्रस्तुति देने से रोक दिया गया। जिन्हें रोका जाना चाहिए था, वे तो पठानकोट पहुंच गए और अब भी यह पता नहीं है कि कितने अतंकवादी शहर में घुसे? हमें इसे बदलने की जरूरत है। मिश्रा ने यह भी कहा कि उभरते लेखकों को पाठकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया से भी काफी मदद मिल रही है।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending