Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Video : कर्नाटक का एक गाँव जहां रहते हैं 30 सिद्धारमैया

Published

on

Loading

कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर वार करने तेज कर दिये हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के जरिए कर्नाटक के बीजेपी के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं से बात की। इसके अलावा वो जल्द ही यहां पहुंचने वाले हैं। लेकिन इन सब के बीच एक कर्नाटक का एक गाँव है, जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है।

गाँव का नाम है सिद्धरामागुडी। ये गाँव इस समय चर्चा में इस लिए है क्योंकि इस गाँव के अधिकांश बच्चों का नाम सिद्धारमैया है। यहां करीब तीस बच्चे ऐसे हैं जिनका नाम सिद्धारमैया है। आप को बता दें, इस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं जो इसी गाँव के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जब इस गाँव से निकल कर राज्य के सबसे बड़े पद पर पहुंचे तो इस गाँव की हवा कुछ इस तरह बदली की गाँव के लोगों ने अपने बच्चों का नाम सिद्धारमैया रखना शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ये गांव उसी विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसके अलावा वो बादामी से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होंगे, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य में 15 मई को नतीजे आएंगे। गौर हो कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस के पास 122 और बीजेपी के पास 43 सीटें हैं।

हाल ही में आए इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ही उभर रही है। लेकिन वह पूर्ण बहुमत से दूर दिखाई पड़ रही है। अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही है।

वहीं, पोल के मुताबिक बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है। ये आंकड़ा कर्नाटक में सरकार बनाने के आंकड़े से करीब 30 सीट कम है। देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है। पोल के मुताबिक जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट हासिल कर सकती है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अगली सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending