Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कर्नाटक चुनाव : भगवा आंधी में जातिगत समीकरण टूटे,मुस्लिमों–दलितों ने भी बीजेपी को झूमकर दिया वोट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में चली भगवा आंधी में कांग्रेस और जेडीएस को करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ रही है। मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। देशभर के बीजेपी दफ्तरों में जश्‍न का माहौल है तो वहीं पार्टी कार्यकताओं में भी उत्‍साह देखते ही बन रहा है। नई दिल्‍ली के कांग्रेस पार्टी के मुख्‍यालय में भी मीडियाकर्मियों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है।

रुझानों को देखते हुए कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में पांच साल रहने के बाद सत्ता से बेदखल होती दिख रही है।

भाजपा के प्रवक्ता एस. शांताराम ने कहा कि हम प्रफुल्लित हैं क्योंकि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है। हमें जीत का पूरा भरोसा है। अभी तक कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन शनिवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा सत्तारुढ़ कांग्रेस से आगे चल रही है और जेडी-एस तीसरे स्थान पर है। असल में बीजेपी को कर्नाटक में हर वर्ग और जाति से वोट मिले है। इसकी वजह से उनकी जीत की राह आसान हुई है।

कर्नाटक राज्‍य में 23 मुस्लिम बहुल सीटें हैं। साल  2013 में बीजेपी को 23 में से सिर्फ आठ सीटों पर फतह मिली थी, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 10 सीटें के साथ दो सीटों का फायदा होता दिख रहा है।

एससी-एसटी मतदाताओं के वोट भी बीजेपी की झोली में आए है। 2013 में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं, लेकिन 2018 में बीजेपी को 28 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। इससे साफ है कि बीजेपी दलित वोटरों को लुभाने में कामयाब रही है। कर्नाटक में एससी-एसटी बहुल 62 सीटें हैं।

 

 

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending