Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीना हुआ चौड़ा, कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाए सवाल

Published

on

Karnataka Elections LIVE : Congress raises questions on EVMs

Loading

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आए रुझानों और नतीजों में अब तक बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद पार्टी खेमे में जश्न का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी कार्यकर्ता कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक ढोल–नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं।

उधर, एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के किए गए दावे गलत साबित हो गए। इस बीच, सभी राजनीतिक दलों की ओर से रुझानों पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो चुका है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे कर्नाटक में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत करार दिया है। रमन सिंह ने कहा-“कर्नाटक की सभी जनता का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने हमें वोट किया है। अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां चलेगा पता नहीं।”

रुझानों में बहुमत दिखने के बाद बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा कि गठबंधन का (जेडीएस के साथ) सवाल नहीं है। सदानंद गौडा ने कहा कि हम 112 सीटें पार कर रहे हैं।

उधर, कर्नाटक में बीजेपी को बहुमत और कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के उपयोग पर सवालिया निशान लगा दिया है। कांग्रेस नेता मोहन सिंह ने कहा- मैं यह शुरू से ही कह रहा हूं कि भारत में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जिसने ईवीएम पर सवाल ना उठाए हों।

यहां तक कि खुद बीजेपी इससे पहले ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है। अब जबकि सभी दलों की तरफ से ईवीएम पर शंका जाहिर की जा रही है उसके बाद बीजेपी को बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या दिक्कत आ रही है?

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending