Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मंत्री को जमानत देने के मामले में आरोपी न्यायाधीश का निधन

Published

on

कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी, अवैध खनन मामले, रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले, आरोपी न्यायाधीश डी. प्रभाकर राव, सिकंदराबाद में मरेदपल्ली स्थित अपने आवास पर मृत

Loading

हैदराबाद| कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी को अवैध खनन मामले में रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले में आरोपी एक न्यायाधीश का सोमवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। न्यायाधीश डी. प्रभाकर राव सिकंदराबाद में मरेदपल्ली स्थित अपने आवास पर मृत मिले। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ। पुलिस ने रहस्यात्मक परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि क्या मौत स्वाभाविक थी या यह आत्महत्या का मामला है? न्यायाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी गांधी अस्पताल भेजा गया। प्रभाकर राव को 2012 में रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वह जमानत पर छूट गए थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जुलाई 2012 में प्रभाकर समेत तीन न्यायाधीशों को गिरफ्तार किया था। उस समय प्रभाकर श्रीकाकुलम के परिवार न्यायालय-सह तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। अवैध खनन मामले के आरोपी मंत्री जर्नादन रेड्डी को जमानत इस मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के प्रथम अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश टी. पट्टाभिरामा राव ने दी थी। सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी को जमानत देने के मामले में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत का खुलासा किया था। आरोप है कि प्रभाकर राव ने पट्टाभिरामा राव से पूर्व मंत्री को जमानत दिलाने के लिए संपर्क किया था। प्रभकर राव पूर्व में आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव (कानूनी) के तौर पर भी काम कर चुके थे।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending