प्रादेशिक
अम्मा ने 96 साल की उम्र में दी परीक्षा, हासिल किए 100 में मिले 98 नंबर
कुछ भी करने के लिए जुनून की जरूरत होती है। ऐसा ही कुछ कमाल का जुनून केरल में देखने को मिला हैं। 96 साल के कार्तियानी अम्मा ने साक्षरता परीक्षा दी। इस बुजुर्ग महिला के परीक्षा में नंबर देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बता दें, केरल राज्य के अल्लापुझा जिले में साक्षरता मिशन के ‘अक्षरालाक्षम’ साक्षरता कार्यक्रम में कार्तियानी अम्मा ने 100 में से 98 अंक हासिल कर टॉप किया। 1 नवंबर को मुख्यमंत्री के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित करेंगे। इस परीक्षा का मकसद राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाना है।
Kerala:At 96 yrs,Karthiyani Amma of Alappuzha Dist.scores 98/100 marks in ‘Aksharalaksham’ literacy program of Kerala State Literacy Mission.She was the oldest student appearing for the exam. Approx 42933 ppl cleared the exam who were tested on skills incl. reading, writing&maths pic.twitter.com/edvcKywmf4
— ANI (@ANI) October 31, 2018
साक्षरता मिशन अथॉरिटी की निदेशक पीएस श्रीलथा ने कहा, ‘वह नव-साक्षरता योग्यता परीक्षा में शीर्ष स्थान पर हैं। हम सभी को उनकी महान उपलब्धि पर गर्व है।’ जिन छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, उनका पढ़ने, लिखने और गणित सहित स्किल पर परीक्षण किया गया।
गणतंत्र दिवस, 2018 में केरल राज्य साक्षरता मिशन अथॉरिटी ने ‘अक्षरालाक्षम’ परियोजना शुरू की, जिसके अंतर्गत राज्य में 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने के लिए 47,241 अशिक्षितों को प्रशिक्षित किया।
आपको बता दें, कार्तियानी अम्मा ने साक्षरता परीक्षा में 100 में 98 अंक आने पर वह काफी खुश हैं। 100 साल की उम्र तक उनका लक्ष्य कक्षा 10 को पास करने का है। उन्होेंने कहा वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ में संलग्न स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को मिलेगा स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा का लाभ
प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 को सीएम योगी के विजन के मुताबिक स्वच्छ और स्वस्थ महाकुम्भ बनाने का मिशन रखा गया है। महाकुम्भ से स्वच्छता और ग्रीन महाकुम्भ का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित करना है। इस दिशा में मेला प्राधिकरण प्रयागराज जहां एक ओर 1.5 लाख शौचालय स्थापित कर रहा हैं तो वही दूसरी ओर दस हजार से अधिक स्वच्छताकर्मी पूरे मेले के दौरान कार्यरत रहेंगे। सीएम योगी की पहल पर महाकुम्भ के स्वच्छताकर्मियों के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा के लिए स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना लागू की गई है। जिसके तहत महाकुम्भ में संलग्न सभी स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को 2 लाख रुपए की जीवन बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने हाथों से स्वच्छताकर्मियों को स्वच्छता मित्र बीमा योजना का सार्टिफिकेट दे कर करेंगे।
सीएम योगी अपने हाथों से देंगे स्वच्छता मित्र योजना के सार्टिफिकेट
महाकुम्भ 2025 के दिव्य-भव्य आयोजन में स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता कार्यों में जुटे सफाईकर्मियों का भी खास ध्यान रखा गया है। महाकुम्भ में स्वच्छ कुम्भ कोष के माध्यम से स्वच्छताकर्मियों के बच्चों के लिए मेला क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चलाया जा रहा है। साथ ही पहली बार महाकुम्भ में संलग्न स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। कुम्भ मेला विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को 2 लाख रूपये की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके प्रीमियम की राशि स्वच्छ कुम्भ कोष से दी जाएगी, जिसकी बीमा अवधि 6 वर्ष के लिए है।
सीएम योगी करेंगे स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण और स्वच्छता कर्मियों की रैली को दिखायेंगे हरी झण्डी
महाकुम्भ मेला विशेषकार्यधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छता मित्र सुरक्षा योजना का शुभारंभ सीएम योगी के प्रयागराज आगमन पर अपने हाथों से स्वच्छताकर्मियों को बीमा योजना का सार्टिफिकेट देकर करेंगे। महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों और नाविकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा सीएम योगी की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सीएम महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आगमन पर महाकुम्भ में स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही स्वच्छता कर्मियों की रैली को हरी झण्डी भी दिखाएगें।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि