Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में अलगाववादियों ने बुलाया बंद, जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

369530-sopore-police700

श्रीनगर| जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एस. ए. आर. गिलानी की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए सामान्य बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित है। घाटी और यहां के अन्य कस्बों और शहरों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद हैं। अंतर-जिला परिवहन भी बंद है।

अलगाववादियों ने जेएनयू के छात्रों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बंद का आह्वाहन किया है।जेएनयू के कुछ छात्रों को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की याद में विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। नौ फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में कई छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे। अफजल को वर्ष 2013 में फांसी दी गई थी।

इसके साथ ही गिलानी को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। श्रीनगर और अन्य जिलों में बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के चलते बैंकों, डाकघरों और सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिती भी कम है।

कश्मीर विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई।कानून और व्यवस्था की स्थिति की वजह से रेलवे अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर बारामुला कस्बे और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे के बीच सभी सेवाओं को बंद कर दिया है।

श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों और अन्य कस्बों तथा शहरों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने श्रीनगर में जनता और वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending