नेशनल
आतंक के रास्ते पर निकला छात्र घर वापस लौटा, माता-पिता हाथ जोड़कर कही थी ये बात!
नई दिल्ली। पढ़ाई छोड़कर आतंकवाद के रास्ते पर निकल पड़ा कश्मीर का एक छात्र माता-पिता की भावुक अपील के बाद वापस घर लौट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के खानयार का रहने वाला एहतेशाम अक्टूबर में अचानक नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से गायब हो गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट के कपड़ों में उसकी एक तस्वीर वायरल होने लगी थी।
एहतेशाम के इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की खबर मिलने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था। परिवार ने उसे लौटने के लिए राजी करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जिसमें स्थानीय पुलिस ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
इसके बाद परिवार के सदस्यों की हाथ जोड़े हुए तस्वीरें स्थानीय अखबारों में छापी गई। जिसमें एहतेशाम से ‘कम से कम अपने माता-पिता के शव को कंधा देने के लिए घर लौटने’ की अपील की गई थी।
साथ ही उसके माता-पिता ने आतंकवादी संगठन से उनके बेटे को भेजने की भावुक अपील की थी। उन्होंने अपील में कहा था कि, ‘वह पूरे सोफी कबीले में उनका इकलौता बेटा है और उसे अपने परिवार के पास लौटने दिया जाए।’
अपील में उसके पिता बिलाल सोफी के हवाले से कहा गया, ‘मेरे बेटे, तुम कहते थे कि जन्नत अम्मी-अब्बू के पैरों में है, इसलिए आ जाओ और फिर से हमारे साथ रहो।’
इन अपीलों और पिछले दरवाजे से बातचीत के आखिरकार सकारात्मक नतीजे निकले और वह रविवार को अपने घर लौट आया। इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम उसे मेडिकल जांच के लिए ले गई।
इस बीच एहतेशाम को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबरें भी आई, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘हम भी इंसान हैं। हम युवक के माता-पिता के साथ हैं। उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है और उसे केवल मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। परिवार के सदस्य उसके साथ हैं।’
नेशनल
सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया
बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।
पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए
इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
नेशनल24 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में गर्म खिचड़ी से भरा भगौना श्रद्धालुओं पर पलटा, 10 महिलाएं झुलसी