नेशनल
ईडी की कस्टडी से केजरीवाल का पहला आदेश, कहा- जेल में हूं लेकिन दिल्ली वालों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से पहला आदेश जारी किया है। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्या है। जेल में हूं तों लोगों को तकलीफ नहीं होना चाहिए। आतिशी ने बताया कि कैसे सीएम द्वारा जेल से भेजी गई चिट्ठी देखकर उनकी आंखें भर आई। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आज मैं उनकी तरफ से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को यकीन दिलाती हूं कि दिल्ली वालों का कोई भी काम नहीं रुकेगा।
मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत से आज मुझे बतौर जल मंत्री एक आदेश दिया है। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों की समस्याओं के बार में सोच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपने आप को दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते बल्कि अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने इन 9 सालों में दिल्ली की सरकार को सरकार की तरह नहीं चलाया, बल्कि एक परिवार की तरह चलाया है। उन्होंने कभी बेटा तो कभी भाई बनकर इस सरकार को चलाया है।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जा सकता है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के प्रेम और दिल्लीवासियों के लगाव को कैद नहीं किया जा सकता है। आतिशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जेल से ही मुझे बतौर जल मंत्री आदेशित किया है. केजरीवाल ने अपने आदेश में लिखा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी व सीवर की समस्या हो रही है। इसे लेकर मैं चिंचित हूं. क्योंकि मैं जेल में हूं लेकिन चिंता की कोई जरूरत नहीं है। गर्मियां भी आ रही हैं. पीने की पानी की समस्या भी आ सकती है, लेकिन ऐसे इलाकों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी. सारी समस्याओं का सामाधान किया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव से भी बात की जाए और जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल से भी दिल्लीवालों के बारे में सोच रहे हैं। आज भी उनको दिल्लीवालों की फिक्र है। मैं उनकी तरफ से आपको आश्वस्त करती हूं कि आपका कोई काम नहीं रूकेगा।
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार