Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बाइक चलाती बुर्का पहनी ‘खान सिस्टर्स’, दी ‘फ्लाइंग किश’ तो मच गया सियासी बवाल

Published

on

Loading

कर्नाटक से उठे हिजाब का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इसके समर्थन में भोपाल में मुस्लिम महिलाएं आगे आईं और उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका विरोध भी किया। दरअसल मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब पर बैन लगाने का बयान देने के बाद विवाद छिड़ गया है, हालांकि उन्होंने बाद में सफाई दे दी कि मध्यप्रदेश में नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं होगा, ना ही सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव है। लेकिन उनके हिजाब वाले बयान का बुधवार को अनूठा विरोध देखने को मिला। मुस्लिम लड़कियों ने न केवल हिजाब बल्कि पूरा बुर्का पहनकर फुटबॉल और अन्य खेल खेले। इसके अलावा बाइक चलाती युवतियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें पीछे बैठी एक लड़की फ्लाइंग किस देती नजर आ रही है।

वहीं जब युवतियों के हिज़ाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश में सियासी बवाल भी मच गया। कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्वीटर वार शुरू हो गया। बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कांग्रेस के आरिफ मसूद पर तंद करते हुए लिखा कि विधायक आरिफ मसूद तो फरमा रहे थे कि हिजाब हमारी बच्चियों को ताँकाझाकी से महफूज रखने के लिऐ है फिर ये “फ्लाइंग किस” किसलिये दे रही है? वहीं उन्होंने कहा कि राजधानी में सुनियोजित “प्रौपोगेंडा” फैलाया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि गाड़ी का नम्बर प्लेट भाजपा के रंग में रंगा हुआ है। क्या ये भाजपा प्रायोजित है? भाजपा जवाब दे , ये बच्चियां कौन…?
वहीं इस पूरे विवाद के बीच खेल मैदान में उतरीं युवतियों का कहना है कि अगर वे आईएएस अधिकारी भी बन जाएंगी तो भी हम हिजाब नहीं छोड़ेंगे। हिजाब के लिए वे लड़ती रहेंगी। उन्होंने कहा कि कि हिजाब हमारी पहचान है। हम इसे मर्जी से पहनते हैं। किसी के दबाव में नहीं पहनते। हिजाब मुद्दा नहीं है बल्कि सरकार को पढ़ाई देखना चाहिए।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending