Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

खतरे को भांपते ही पल भर में भून देती है मोदी की सिक्योरिटी, जानिए सबकुछ!

Published

on

सिक्योरिटी

Loading

नई दिल्ली। आपने खबरों में कई बार भारत के प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के बारे में पढ़ा होगा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज बड़े उद्य़ोगपतियों की सिक्योरिटी में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आज हम आपको प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी की खास बात बताने जा रहे हैं।

सिक्योरिटी

साभार इंटरनेट

भारत में सभी उच्च पदों जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज आदि व्यक्ति विशेष के लिए मुख्य तौर पर पांच तरह की सुरक्षा श्रेणी दी जाती हैं। इन श्रेणी में सबसे ऊपर SPG ( स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) का नाम आता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी के कमांडो हर समय तैनात रहते हैं।

सिक्योरिटी

साभार इंटरनेट

इसके बाद Z+, Z, Y और X सुरक्षा श्रेणियां हैं। देश में SPG सिक्योरिटी सिर्फ राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाई कोर्ट के जज, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तियों के लिए दी गई है। खास बात ये है कि SPG की सभी जानकारियां पूरी तरह से गुप्त होती हैं।

Z+ सिक्योरिटी

Z+ सिक्योरिटी NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) द्वारा मुहैया कराई जाती है। Z+ सिक्योरिटी के एक दल में 55 जवान शामिल रहते हैं। हालांकि 55 जवानों की एक टीम में 10 जवान कमांडो होते हैं तो वहीं बाकी के पुलिस के जवान शामिल होते हैं। इस दल के जवान Heckler और Koch MP5 जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं। बता दें कि इस समय भारत में कुल 17 लोगों के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है।

Z सिक्योरिटी

Z सिक्योरिटी में कुल जवानो की संख्या 22 होती हैं। जिनमें तकरीबन 5 कमांडो होते हैं और बाकी सभी पुलिस ऑफिसर होते हैं।

Y सिक्योरिटी

Y सिक्योरिटी में कुल 11 जवान सुरक्षा में होते हैं। Y सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो होते हैं। बाकी के सभी पुलिस के जवान होते हैं।

X सिक्योरिटी

X सिक्योरिटी में जवानों की कुल संख्या 2 से 5 तक होती है। इस सिक्योरिटी में कोई कमांडो नहीं होता है।

 

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending