Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

वो परिपूर्णतम ब्रह्म है

Published

on

Loading

परिपूर्णतम ब्रह्म

अरे वो तो आत्‍माराम है उसको बाहर से क्‍या चाहिये और क्‍यों चाहिये? वो तो परिपूर्णतम ब्रह्म है। हाँ। और आप सृष्टि का कर्म करते हैं। आप ही ने संसार प्रकट किया है न। हाँ, तो पहले पहल आपने क्‍या किया था?-

ईक्षतेर्नाशब्‍दम्।  (ब्र. सू.. 1-1-5)

जन्‍माद्यस्‍य यतः। (ब्र. सू. 1-1-2)

जन्‍माद्यस्‍य यतोऽन्‍वयात् । (भाग. 1-1-1)

ये संसार जिससे प्रकट होता है, पैदा होता है-

यतो वा इमानि भूतानि जायन्‍ते।

(तैत्तिरीय. 3-1)

यथाग्‍नेः क्षुद्रा विस्‍फुलि़ङ्गा व्‍युच्‍ चरन्‍ त्‍येवमेवास्‍मादात्‍मनः सर्वे

प्राणाः सर्वे लोकाः सर्वे देवाः सर्वाणि भूतानि व्‍युच्‍ चरन्ति।

(बृहदा. 2-1-20)

हाँ संसार मैंने ही प्रकट किया। कैसे किया था?-

स वै नैव रेमे तस्‍मादेकाकी न रमते स द्वितीयमैच्‍छत् । स इममेवात्‍मानं द्वेधापातयत्‍ततः पतिश्र्च पत्‍नी चाभवताम् ।

(बृहदा. 1-4-3)

इच्‍छा किया। अकेले मन नहीं लगा। मन भी था तुम्‍हारे पास? हाँ। ‘नैव रेमे’  अरे वेदा में तो लिखा है-

अप्राणो ह्यमनाः शुभ्रो ह्यक्षरात् परतः परः।

(मुण्‍डको. 2-1-2)

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending