Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

इन्द्रिय, मन बुद्धि उसके पास नहीं है

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

उसके मन वन नहीं है-

अदृष्‍टमव्‍यवहार्यमग्राह्यमलक्षणमचिन्‍ त्‍यमव्‍यपदेश्‍यमेकात्‍मप्रत्‍ययसारं प्रपंचोपशमं शान्‍तं शिवमद्वैतम् ।

(माण्‍डूक्‍यो. 7वाँ मंत्र)

स पर्यगाच्‍छुक्रमकायमव्रणमस्‍ नाविरँशुद्धमपापविद्धम् ।

कविर्मनीषी परिभूः स्‍वयम्‍भूः।।

(ईशा. 8)

इन्द्रिय, मन, बुद्धि उसके है ही नहीं? नहीं नहीं, है। अजी वेद कह रहा है-

स ईक्षत।     (ऐतरेयो. 1-1-1, 1-1-3, 1-3-1)

सोचा-

स ईक्षांचक्रे।   (प्रश्‍नो. 6-3)

सोचा-

स ऐक्षत।     (बृहदा. 1-2-5)

सोचा-

तदैक्षत।            (छान्‍दो. 6-2-3)

सोचा-

तज्‍जलानिति शान्‍तउपासीत। (छान्‍दो. 3-14-1)

अरे संसार उसने बनाया और किसी मनुष्‍य ने बनाया क्‍या? या जड़ प्रकृति ने बनाया? शंकराचार्य ने भी माना है-

यदिदं जगद्देव-गंधर्व-यक्ष-रक्षः पितृपिशाचादि लक्षणं द्युवि यत्‍पृथिव्‍या-

दित्‍यचंद्रग्रहनक्षत्रविचित्रं, विविधप्राण्‍युपभोग योग्‍यसाधन संबंधितदत्‍यंत-

कुशलशिल्पिभिरपि दुर्निर्माणं देशकालनिमित्‍तानुरूप

नियतप्रवृत्तिक्रमं एतद् भोक्‍तृकर्मविभागज्ञप्रयत्‍ नपूर्वकं भवितु मर्हति।

कार्यत्‍वे सति यथोक्‍तलक्षणत्‍वात् गृहप्रासादरथशयनासनादिवत् ।।

(शांकर भाष्‍य)

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending