Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भक्त लोग स्वर्ग नरक मोक्ष सबको एक क्लास का मानते हैं

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

जहाँ ये भावना मिट जाय कि मैं दास वो स्‍वामी सब खतम। ऐसी मुक्ति को मैं नहीं चाहता। भगवान् शंकर ने कहा-

स्‍वर्गापवर्गनरकेष्‍वपि तुल्‍यार्थदर्शिनः।

(भाग. 6-17-28)

भक्‍त लोग स्‍वर्ग, नरक, मोक्ष सबको एक क्‍लास का मानते हैं। और सुनो, नरक और मोक्ष बराबर हैं, भगवान् शंकर कह रहे हैं। यादवेन्‍द्र  पुरी इतने बड़े ज्ञानी जब उनको होश आया, समझ गये, तो कहते हैं-

नन्‍दनन्‍दनकैशोर लीलामृत महांबुधौ।

निमग्‍नानां किमस्‍माकं निर्वाणलवणाम्‍भसा।।

अरे हम अनन्‍त अमृत रस के पीने वाले, ये नमकीन समुद्र रूपी मोक्ष, अरे उलटी हो जायेगी मुझे, मैं नहीं पीता, ऐसा मोक्ष मैं नहीं चा‍हता। श्रीधराचार्य कहते हैं-

कुर्वन्तिकृतिनः केचिच्‍ चतुर्वर्गं तृणोपमम् ।।

(श्रीधराचार्य)

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending