Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

समस्त वेदों में राधा तत्व का ही निरूपण है

Published

on

kripalu ji maharaj

Loading

kripalu ji maharaj

अद्वितीय इक तत्‍व है, राधा तत्‍व प्रधान।

याको दूजो रूप है, स्‍वयं कृष्‍ण भगवान।।1।।

भावार्थ- श्री वृषभानुनन्दिनी राधिकाजी ही एकमात्र सर्वश्रेष्‍ठ तत्‍त्‍व हैं। उन्‍हीं का अपर अभिन्‍न स्‍वरूप स्‍वयं भगवान् श्रीकृष्‍ण हैं। जिनका अवतार द्वापर युग के अंत में हुआ था।

व्‍याख्‍या- सर्वप्रथम यह समझना है कि राधा तत्‍त्‍व क्‍या है? वैसे तो राधा तत्‍त्‍व के पूर्व के तत्‍त्‍व ही इन्द्रिय-मन-बुद्धि से परे हैं। यहाँ तक कि जो श्री राधिका के अभिन्‍न स्‍वरूप श्रीकृष्‍ण भगवान् हैं, वे भी श्री राधा तत्‍त्‍व का पार नहीं पा सके। यथा-

परम धन राधे नाम अधार।

कोटिन रूप धरे नँदनंदन, तऊ न पायो पार।

फिर भी जहाँ तक समझाया जा सकता है, वहाँ तक समझाना एवं समझना परमावश्‍यक है। समस्‍त वेदों में प्रत्‍यक्ष अथवा परोक्ष रूप से केवल राधा तत्‍त्‍व का ही निरूपण है।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending