Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

आसक्ति या वैराग्‍य सबका संबंध मन से ही है

Published

on

kripalu ji maharaj

Loading

kripalu ji maharaj

वास्‍तव में सिद्ध महापुरुषों के पास यमराज स्‍वयं जाकर उनके चरणों में सिर रखकर प्रार्थना करता है कि आपका समय हो गया है। सूचनार्थ ही आया हूँ। यदि आप और रहना चाहें तो आप स्‍वतंत्र हैं। ऐसे संत ही शरीर को भी स्‍वेच्‍छा से हँसते हुए त्‍याग देते हैं। बस उनकी ही मन बुद्धि चेतनायुक्‍त रहती है। वे ही हरिस्‍मरण करते हुये शरीर त्‍याग करते हैं। मोटी अकल की बात यह है कि जब मृत्‍यु के पूर्व कमाई ही नहीं की तो बाद में कैसे मिलेगा।

यह अटल सिद्धान्‍त है कि आसक्ति या वैराग्‍य या अनुराग सब कुछ मन से ही सम्‍बन्‍ध रखता है। भगवान् सर्वान्‍तर्यामी है, वहाँ धांधली नहीं चल सकती। तथा भगवान् का सनातन नियम भी नहीं बदला करता। इन्द्रियों का कर्म तो भगवान् नोट ही नहीं करते। संसार साक्षी है कि अर्जुन ने लाखों खून किये किंतु श्रीकृष्‍ण ने डांटने का भी दंड नहीं दिया। क्‍योंकि अर्जुन का मन निरन्‍तर श्रीकृष्‍ण के ध्‍यान में था। यही तो गीतादेश है-

तस्‍मात्‍सर्वेषु कालेषु मामनुस्‍मर युध्‍य च।

(गीता 8-7)

इसी प्रकार महाभागवत हनुमान आदि ने भी लाखों ब्राह्मणों की हत्‍या की। लंका को जला दिया। किंतु उनको पुरस्‍कार मिला।

यथा-

प्रत्‍युपकार करौं का तोरा सन्‍मुख होइ न सकत मन मोरा।

सच तो यह है कि यदि यह विश्‍ वास है कि हरिनाम में सब शक्तियाँ हैं, तो रूपध्‍यान करेगा ही।

राधे राधे राधे राधे राधे राधे

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending