Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड के राजा हैं शंकर जी

Published

on

Loading

उन्होंने राजा के एक लड़के को प्रणाम को प्रणाम किया? अरे कितना ही बड़ा राजा हो उससे क्‍या होता है? अनन्‍त कोटि ब्रह्माण्‍ड के राजा हैं हमारे पति शंकर जी। जगद्वन्द्य प्लस जगदीसा। जगत् के ईश। लेकिन शंकर जी गलती नहीं कर सकते, वो तो सर्वज्ञ हैं, भगवान् हैं। लेकिन क्‍या ऐसा हो सकता है कि किसी राजकुमार को शंकर जी अपने से बड़ा मान लें लेकिन वो गलती नहीं कर सकते। लेकिन, लेकिन, लेकिन, दिमाग खराब हो गया। अच्‍छा मैं परीक्षा लेती हूँ। लो। जिनको ब्रह्म कह रही हैं उन्‍हीं की परीक्षा लेने जा रही हैं। सीता बन गईं, पार्वती, सीता बन गईं। मेकप करके नहीं वैसा ही रूप। ये भी तो भगवती हैं, कोई ऐसी वैसी तो नहीं हैं, देवता वगैरह की बीबी, बिल्‍कुल ट्रू कॉपी। अहा! भगवान् राम ने कहा, माताजी! अकेली कैसी बैठी हो? अकेली कैसी बैठी हो? यानी पार्वती को पहचान लिया कि ये सीता नहीं है। उन्‍होंने कहा अकेली कैसे बैठी हो, पिताजी कहाँ हैं? खिसिया गईं पार्वती। ये सब लीलायें हैं, गलत फलत। लीला माने गलत फलत माने चार सौ बीस, झूठ।

उन्‍हीं भगवान् शंकर ने पार्वती से कहा आगे चलकर के-

राम कृपा ते पारवति सपनेहुँ तव मन माहिं।।

शोक मोह संदेह भ्रम मम विचार कछु नाहिं।।

तदपि असंका कीन्हिहु जोई। कहत सुनत सब कर हित होई।।

 

 

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending