प्रादेशिक
कुलदीप सिंह सेंगर को लगा एक और झटका, जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को एक और झटका लगा है। हाल ही में बीजेपी से निष्काशित किए गए विधायक के तीनों हथियारों का लाइसेंस उन्नाव जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है।
सेंगर के नाम पर एक बंदूक, एक राइफल और रिवाल्वर थे जिसको जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने आयुध लिपिक से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद तीनों हथियारों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दे दिया।
आपको बता दें कि अप्रैल 2018 में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पीड़ित पक्ष ने विधायक के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी।
कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। इन दोनों का लखनऊ स्थित केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
प्रादेशिक
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 35 लोगों की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राज्य के अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में मार्चुला के पास एक बस के खाई में गिरने से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अबाधने का अंदेशा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है, वह 46 लोगों के साथ पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कूपी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है।
हादसे वाले स्थल पर जारी राहत और बचाव कार्य के दौरान दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक 35 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जो बस खाई में गिरी है वह गढ़वाल मोटर यूज़र्स की है। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।
इस बस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा- “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।”
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद2 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल
-
मनोरंजन2 hours ago
‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म