Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पूरी तरह फेल हो गई लाल सिंह चड्ढा, 5 दिनों में हाफ सेंचुरी से भी कम

Published

on

Loading

मुंबई। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस औसत से भी कम है। मिलाजुला रिसपॉन्स मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की रिपोर्ट मेकर्स की परेशानी बढ़ाए हुए है। रिलीज के 5 दिनों में फिल्म देशभर में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रही है।

बॉलीवुड फैन्स में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को लेकर खूब बज था लेकिन ये फिल्म दर्शकों को इतना निराश करेगी इसकी भी उम्मीद नहीं थी। एक्सटेंडेड वीकेंड के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन ग्राफ हाफ सेंचुरी तक भी नहीं पहुंच पाया है।

5 दिन में कमाए इतने करोड़

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म भारत में अबतक केवल 46 करोड़ रुपये कमा पाई है। इस तरह से फिल्म हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार करने में भी कमायाब नहीं हो पाई है। रिलीज के पहले सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के बाद भी फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपये की कमाई की।

बायकॉट है वजह

फिल्म को बायकॉट ट्रेंड से भारी नुकसान हुआ है, इसके अंदेशा खराब ओपनिंग डे कलेक्शन से ही लगया जा सकता है। बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों को लगातार बायकॉट किया जा रहा है। इस बायकॉट मुहिम को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म के एक्टर्स- आमिर खान और करीना कपूर खान से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसका हवाला देकर विरोध किया जा रहा है।

हालांकि, फिल्म रिलीज से ठीक पहले आमिर खान ने माफी मांगते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की थी। इसके अलावा फिल्म पर लेकर कॉपी-पेस्ट और धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लगे हैं। ये निगेटिव रिव्यू फिल्म के कलेक्शन को प्रभावित कर रहा है।

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending