Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्रीमियर लीग में लीसेस्टर ने लीवरपूल को 2-0 से हराया

Published

on

Loading

LIVERPOOL, ENGLAND - DECEMBER 26: (THE SUN OUT, THE SUN ON SUNDAY OUT) Roberto Firmino of Liverpool competes with Ngolo Kant of Leicester City during the Barclays Premier League match between Liverpool and Leicester City at Anfield on December 26, 2015 in Liverpool, England. (Photo by Andrew Powell/Liverpool FC via Getty Images)

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग में मंगलवार को जैमी वार्डी की बदौलत लीसेस्टर ने लीवरपूल को 2-0 से मात दी और लीग सूची में 50 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्टोक को 3-0 से मात दी।

लीग सूची में मैनचेस्टर सिटी 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं टॉटेनहम हॉटस्पर्स दो अंक पीछे 45 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। मंगलवार को साउथहैंप्टन के साथ हुए मुकाबले में 0-0 से ड्रॉ होने के बाद आर्सेनल खिसक कर चौथे स्थान पर आ गया है।

सर्जियो एग्वेरो की बदौलत एक अन्य मुकाबले में सिटी ने संडरलैंड को 1-0 से मात दी, तो टॉटेनहम ने नॉर्विक को 3-0 से हराया।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending