मुख्य समाचार
बिहार में बीजेपी सरकार बनवा दीजिए दंगा करने वालों को सीधा कर देंगे: अमित शाह
नवादा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के नवादा पहुंचे। जिले के हिसुआ स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन हिंसा भड़की है, गोली चल रही है। जनता से मांफी मांगता हूं। बिहार शरीफ में दंगा हो रहा है। 2025 चुनाव में बीजेपी की बिहार में सरकार बनवा दीजिए। दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे। बीजेपी शासित राज्यों में दंगा नहीं होता।
नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद
अमित शाह ने कहा कि नीतीश और ललन को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोग के लिए बीजेपी के दरवाजा हमेशा के लिए बंद है।नीतीश जातिवाद का जहर घोल रहे हैं और लालू जंगलराज वाले हैं। लालू के बेटे ने नीतीश को पलटू, गिरगिट, सांप कहा था लेकिन नीतीश उन्हीं लोगों के साथ चले गए।बिहार में बीजेपी सरकार बनेगी। बिहार में 2024 चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीट जीतने जा रही है। बिहार में हर पंचायत में कॉपरेटिव डेयरी बनाने का काम होगा जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी।
नीतीश को पीएम और लालू के बेटे को सीएम बनना है
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश सत्ता के लिए लालू के साथ चले गए। गजब का स्वार्थ है। लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश को पीएम बनना है। नीतीश से कहना चाहता हूं कि पीएम के लिए कोई वेकेंसी नहीं है। लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में शांति कभी नहीं ला सकती है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हट रहा था तो संसद में जेडीयू वाले विरोध कर रहे थे जेडीयू, आरजेडी, ममता बनर्जी राम मंदिर का विरोध कर रहे थे। आज भव्य मंदिर बन रहा है।
बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं। बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।गवर्नर से बात तो कर सकता हूं।सुबह गवर्नर को फोन किया तो जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह सवाल उठाने लगे।
2025 चुनाव में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है।बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है।नवादा में भी कमल खिलने जा रहा है.
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर