Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन… मंत्री सौरभ भारद्वाज को LG ने दिखा दिया आइना   

Published

on

LG kejriwal Saurabh Bhardwaj in delhi flood today

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में आई बाढ़ के बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री सौरभ भारद्वाज से आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाने को कहा है। एनडीआरएफ की तैनाती में देरी का आरोप लगाने पर एलजी ने जवाब में कहा “यह समय टीम वर्क का है, एक-दूसरे पर दोष लगाने का नहीं। मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन फिलहाल यह जरूरी नहीं है।”

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, उपराज्यपाल की मौजूदगी में गुरुवार रात आईटीओ क्षेत्र में बाढ़ का कारण बने क्षतिग्रस्त जल नियामक को ठीक करने के लिए एनडीआरएफ टीमों को तैनात करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया, बावजूद इसके उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

दिल्ली के मंत्री ने दावा किया कि हमने कल रात वॉट्सऐप ग्रुप पर मुख्य सचिव को एनडीआरएफ को बुलाने के लिए कहा, नहीं तो पानी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में घुस सकता है, लेकिन हमारे मैसेज को नजरअंदाज कर दिया गया।

एनडीआरएफ की तैनाती में कथित देरी के बारे में बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि गुरुवार रात संभागीय आयुक्त अश्विनी कुमार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, एनडीआरएफ की टीमें तैनात नहीं की गईं। उन्होंने आगे कहा कि अश्वनी कुमार संभागीय आयुक्त हैं और एक मंत्री के बार-बार अनुरोध के बाद भी एनडीआरएफ को रात में नहीं बुलाया गया। क्या वे अध्यादेश के कारण कुछ करेंगे?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का कई मुद्दों पर उपराज्यपाल के साथ टकराव रहा है, इनमें खासकर राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर है।

केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था, आप सरकार ने इस कदम को सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी बताया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending