नेशनल
अमृतपाल सिंह के खिलाफ LOC और NBW जारी, हुलिया बदलकर फरार; मददगार गिरफ्तार
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक ‘वारिस दे पंजाब’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह लगातार पांचवें दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और जगह-जगह पर दबिश दे रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने बताया कि उन्होंने राज्य में ‘शांति और सद्भाव’ को भंग करने के आरोप में 154 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन गिल ने जानकारी दते हुए बताया कि राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब में स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से स्थिर और नियंत्रण में है।
बता दें कि बीते शनिवार को पंजाब पुलिस ने वारिस दे पंजाब के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में जहां अमृतपाल के साथी गिरफ्तार हुए थे, तो वहीं वह खुद भागने में कामयाब हो गया था।
फरार अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है और पंजाब में खालिस्तान समर्थक और अमृतपाल के समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले रही है।
अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट जारी
आईजीपी सुखचैन गिल ने बताया कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
आईजीपी ने अलग-अलग लुक वाले अमृतपाल की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से गिरफ्तारी में मदद की अपील की है। उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने अपना लुक बदल लिया है। उसी को देखते हुए उसके अलग-अलग लुक जारी कर दिए गए हैं।
भागने में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार बरामद
सुखचैन गिल बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक ब्रेजा कार (पीबी02-ईई-3343) बरामद की है, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल ने 18 मार्च को उस समय किया जब पुलिस की टीमें उसके काफिले का पीछा कर रही थीं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में भी ये कार दिखाई दी थी।
भागने में मदद करने वाले आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने शाहकोट के नवा किला निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना (28), नकोदर के गांव बाल नौऊ निवासी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा (34), कोटला नोध सिंह गांव के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (36), और फरीदकोट के गोंदरा गांव के गुरभेज सिंह उर्फ भेजा के रूप में पहचाने गए चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन चारों ने अमृतपाल को भागने में मदद की थी।
अमृतपाल ने बदला हुलिया
आईजीपी ने कहा कि यह बात सामने आई है कि अमृतपाल सिंह ने कपड़े बदले और अपना हुलिया भी बदल लिया। साथियों के साथ जाकर अमृतपाल ने गांव नंगल अंबिया के एक गुरुद्वारा साहिब में कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर वहां से फरार हो गए।
सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने मोगा के गांव रौके के कुलवंत सिंह राओके और कपूरथला के गुरिंदर पाल सिंह उर्फ गुरी औजला को भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
चाचा के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज
आईजीपी ने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर के कल्लू खेड़ा के अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और मोगा के गांव मडोका के उनके ड्राइवर हरप्रीत सिंह के खिलाफ अवैध तरीके से घुसने और दो दिनों के लिए घर में शरण लेने के आरोप में एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। इन लोगों ने जालंधर के महतपुर के उड्डोवाल गांव के सरपंच मनप्रीत सिंह को बंदूक की नोक पर डरा धमका कर रखा और उनके घरों में शरण ली।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित व्यक्ति अपनी मर्सिडीज कार (HR72E1818) में आए थे। पुलिस स्टेशन मेहतपुर में आईपीसी की धारा 449, 342, 506 और 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत एक प्राथमिकी संख्या 28 दिनांक 20 मार्च दर्ज की गई है।
आईजीपी सुखचैन गिल ने यह भी बताया कि 37 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। बता दें कि पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब प्रशासन ने अमृपाल सिंह के खिलाफ अभियान चलाया है।
नेशनल
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार काफी सुधार हुआ है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज सुबह 90 दर्ज किया गया, जोकि हवा की बेहतर स्थिति को दर्शाता है. अजय नगर में AQI 115 दर्ज किया गया. वहीं, पूसा रोड में AQI 149 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर AQI 200 के नीचे है. वैसे दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया.
हालांकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां हवा की गुणवत्ता सुधरी तो है, लेकिन अब भी वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में है. जैसे दिल्ली के आनंद विहार में AQI शनिवार को 252 दर्ज किया गया है. जिसका मतलब हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. वहीं, सुधरती हवा की स्थिति को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 के नियमों को हटा दिया गया है. दिल्ली में सभी तरह के ट्रैकों पर अब कोई पाबंदी नहीं है.
खतरनाक स्थिति से बाहर हुई दिल्ली की हवा
इसी के साथ स्कूल फिर से खुल जाएंगे. हालांकि, GRAP-2 अब भी पूरे दिल्ली NCR में लागू रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया है, जोकि खतरनाक स्थिति से बाहर है. आनंद विहार का AQI 252, बावाना-244, मुंडका-231, सिरी फोर्ट-252 और विवेक विहार-224 दर्ज किया गया हैं. इन सभी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति से बाहर है.
लागू रहेगा GRAP-2
दिल्ली-NCR में कम होते AQI को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटा दिया है. हालांकि, दिल्ली-NCR में अब भी GRAP-1 और GRAP-2 के नियमों की पाबंदियां लागू रहेगी. GRAP-2 के तहत आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध, पार्किंग शुल्क में वृद्धि और सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के चक्कर बढ़ाने के आदेश शामिल हैं. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
हमारे नेता3 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
नेशनल1 day ago
सोनिया-राहुल ने मनमोहन सिंह को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने सात दिनों के लिए अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द किए