नेशनल
लोकसभा चुनाव: यूपी की इन 14 सीटों पर वोटिंग जारी, मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत कई दिग्गज मैदान में
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण की वोटिंग आज जारी है। इस फेज में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, फूलपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही और आजमगढ़ में वोटिंग होगी.
छठे फेज में बीजेपी की दिग्गज लीडर मेनका गांधी के अलावा जगदंबिका पाल और दिनेश लाल यादव निरहुआ, कृपाशंकर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
इन लोकसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
डुमरियागंज लोकसभा सीट
डुमरियागंज लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है. बीजेपी की तरफ से जगदंबिका पाल को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जगदंबिका पाल पिछले 15 साल से इस सीट से सांसद हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने भीष्ण शंकर उर्फ कुशल तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. कुशल तिवारी… बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे और संतकबीर नगर से 2 बार सांसद रहे हैं. उधर, बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव लगाया है और नदीम मिर्जा को मैदान में मैदान में उतारा है.
लालगंज लोकसभा सीट
लालगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नीलम सोनकर को उम्मीदवार बनाया है. नीलम सोनकर बीजेपी के टिकट पर साल 2014 में सांसद चुनी गई थीं. जबकि समाजवादी पार्टी ने ..2 बार के सांसद रहे दरोगा प्रसाद सरोज पर भरोसा जताया है. उधर, बहुजन समाज पार्टी ने मौजूदा सांसद संगीता आजाद का टिकट काट दिया है और उनकी जगह असिस्टेंट प्रोफेसर इंदु चौधरी को मैदान में उतारा है.
भदोही लोकसभा सीट-
भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काट दिया है. उनकी जगह विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने इस सीट को TMC को दे दी है. टीएमसी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेशपति त्रिपाठी को मैदान में उतार…में उतारा है. जबकि बीएसपी ने हरिशंकर चौहान पर भरोसा जताया है.
श्रावस्ती लोकसभा सीट
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भी छठे चरण में वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्र को को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर रामशिरोमणि वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. साल 2019 लोकसभा चुनाव में रामशिरोमणि शर्मा बीएसपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. बीएसपी ने इस बार इस सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट पर भरोसा जताया है और मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान को मैदान में उतारा है.
अंबेडकरनगर लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी ने रितेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. रितेश पांडेय साल 2019 आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन अब पार्टी… पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं और बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीएसपी ने कमर हयात को उम्मीदवार बनाया है. कमर हयात जलालपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. उधर, समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा पर भरोसा जताया है.
संतकबीरनगर लोकसभा सीट
बीजेपी ने इस सीट से प्रवीण निषाद को दूसरी बार मैदान में उतारा है. प्रवीण निषाद यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बेटे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पूर्व राज्यमंत्री लक्ष्मी उर्फ पप्पू निषाद पर भरोसा जताया है. बीएसपी ने नदीम अशरफ पर दांव लगाया है और मुस्लिम-दलित गठजोड़ बनाने की कोशिश की …
आजमगढ़ लोकसभा सीट
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव को उम्मीदवार बनाया है. दिनेश लाल साल 2022 उपचुनाव में सांसद चुने गए थे. इस सीट पर समाजवादी … मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को उतारा है. धर्मेंद्र यादव सांसद रह चुके हैं. बीएसपी ने इस सीट पर एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेला है और मशहोद सबीहा अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.
बस्ती लोकसभा सीट
बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी ने हरीश द्विवेदी पर लगातार तीसरी पर दांव लगाया है. हरीश द्विवेदी पिछले 10 साल से सांसद हैं. उधर, समाजवादी..पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी को मैदान में उतारा है. जबकि बहुजन समाज पार्टी ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. .
मछलीशहर लोकसभा सीट
इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है. बीपी सरोज के पास जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. सरोज पिछले 10 … सरोज पिछले 10 साल से सांसद हैं. साल 2019 आम चुनाव में सरोज को सिर्फ 181 वोटों से जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी ने 3 बार सांसद रहे तूफानी सरोज की 26 साल… की बेटी प्रिया सरोज पर भरोसा जताया है. बीएसपी ने पूर्व आईएएस कृपाशंकर सरोज को मैदान में उतारा है.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट
यूपी की इस सीट पर भी छठे चरण में वोटिंग होगी. इस सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसद मेनका गांधी को मैदान में उतारा ह… इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद पर दांव खेला है. जबकि बहुजन समाज पार्टी ने उदराज वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी उम्मीदवार स्थानीय उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाहरी हैं.
फूलपुर लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह विधायक प्रवीण पटेल पर भरोसा जताया है. समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्य पर दांव खेला है. अमरनाथ मौर्य बीएसपी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जबकि बीएसपी ने जगन्नाथ पाल को को उम्मीदवार बनाया है.
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट
इस सीट से एनडीए की तरफ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता पर भरोसा जताया है. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से एसपी सिंह पटेल को ..मैदान में उतारा है. उधर, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने वकील प्रथमेश मिश्रा पर दांव लगाया है. प्रथमेश मिश्रा के पिता शिव प्रकाश मिश्र कौशांबी बीजेपी प्रभारी हैं.
जौनपुर लोकसभा सीट
जौनपुर लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की तरफ से बीजेपी ने पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. बाबू सिंह ने जन अधिकार पार्टी बनाई थी. इस सीट पर बीएसपी ने बड़ा खेल किया है. बीएसपी ने पहले बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बाद में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था और उनकी जगह श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. श्याम सिंह जौनपुर से मौजूदा सांसद हैं.
प्रयागराज लोकसभा सीट
इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने इस सीट से उज्ज्वल रमण सिंह को उम्मीदवार बनाया है… उज्ज्वल रमण सिंह मशहूर समाजवादी लीडर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. उधर, बीएसपी ने रमेश पटेल पर दांव लगाया है.
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर