Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

गणेश चतुर्थी 2020 : इन उपाय से विघ्नहर्ता भगवान गणेश दूर करेंगे आपकी सारी तकलीफें

Published

on

Loading

गणेश चतुर्थी के दिन सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश का जन्म हुआ था। भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बड़ी धूम-धाम से भगवान गणेश की पूजा और प्रतिमा की स्थापना की जाती है। गणेश जी को मोदक बहुत प्र‍िय हैं और उनको इसका भोग जरूर लगाया जाता है।

Image Copyright: Google

स्पेशल पूजन विधि – घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर सोलह रूप में पूजा करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक जलाएं, चंदन की धूप करें, पीत चंदन से तिलक करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 केले चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। रात को चंद्रमा को पीतल के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर बिना देखे अर्घ्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें।

स्पेशल मंत्र – ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥

स्थापना मुहूर्त – दिन 11:52 से दिन 12:41 तक।

गणेश पूजन मुहूर्त – शाम 5:10 से शाम 6:10 तक।

चंद्रोदय पूजन मुहूर्त – शाम 6:30 से शाम 7:30 तक।

Image Copyright: Google

स्पेशल टोटके –

ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिए – गणेश जी को 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। उनमें से 16 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दें।

संकटों का नाश करने के लिए – मौली में 21 दूर्वा बांधकर मुकुट बनाकर गणेश जी के सिर पर बांधें।

कलंक से मुक्ति के लिए – आईने में अपनी शक्ल देखकर उसे गणपति मंदिर में चढ़ाएं।

Image Copyright: Google

उपाय चमत्कार –

गुड हेल्थ के लिए –  गणपति पर चढ़े बेसन के लड्डू का सेवन करें।

 गुडलक के लिए –  हल्दी हाथ में लेकर ‘ॐ सिद्धिविनायकाय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें।

विवाद टालने के लिए –  दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखकर किसी कुत्ते को खिलाएं।

नुकसान से बचने के लिए – 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणपति पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए –  गणपति पर चढ़ी साबुत हल्दी ऑफिस की डेस्क पर रखें।

Image Copyright: Google

एजुकेशन में सक्सेस के लिए –  गणपति पर चढ़ा रेड-गोल्डन पेन इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए –  गणपति पर चढ़े साबुत धनिया के बीज तिजोरी में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए –  संध्या के समय गणपति की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए –  गणपति पर चढ़ी मौली अपनी बाईं कलाई पर बांधे।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए –  दंपत्ति गणपति पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं।

#lordganesha #ganesh #hindugod #ganeshchaturthi

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending