बिजनेस
198 सरकारी कंपनियों का नुकसान 2 लाख करोड़ से ज्यादा, 88 की नेटवर्थ खत्म
नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 198 सरकारी कंपनियों और कारपोरेशनों का कुल नुकसान 31 मार्च, 2021 को 2,00,419 करोड़ रुपये था और इनमें से 88 कंपनियों की नेटवर्थ उनको हुए कुल नुकसान से पूरी तरह खत्म हो गई।
गुरुवार को संसद के पटल पर रखी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों की कुल नेटवर्थ 31 मार्च, 2021 तक 1,13,894 करोड़ रुपये तक नकारात्मक हो गई थी। इन 88 कंपनियों में से सिर्फ 20 ने वर्ष 2020-21 के दौरान 973 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
रिपोर्ट में 453 सरकारी कंपनियों व कारपोरेशनों (छह वैधानिक कारपोरेशनों समेत) और 180 सरकार नियंत्रित अन्य कंपनियों के बारे में बताया गया है। 84 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (23 सरकार नियंत्रित अन्य कंपनियों समेत) जिनके खाते तीन वर्ष या उससे अधिक समय से बकाये में थे या लिक्विडेशन की प्रक्रिया में थीं, वे इस रिपोर्ट में कवर नहीं की गई हैं।
सरकारी कंपनियों और कारपोरेशनों से प्राप्त रिटर्न पर रिपोर्ट में कहा गया है कि 251 सरकारी कंपनियों और कारपोरेशनों ने 2020-21 के दौरान 1,95,667 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, इनमें से 72 प्रतिशत (1,40,083 करोड़ रुपये) का योगदान बिजली, पेट्रोलियम व वित्तीय सेवाओं के तीन सेक्टरों की 97 कंपनियों ने दिया था।
डीआरडीओ की योजना प्रक्रिया में अक्षमताओं को किया उजाग
कैग की रिपोर्ट में डीआरडीओ की योजना प्रक्रिया में अक्षमताओं को उजागर किया गया है, साथ ही मिशन मोड परियोजनाओं की अपर्याप्त निगरानी के मुद्दे को भी उठाया गया है।
मिशन मोड परियोजनाओं को डीआरडीओ उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के तौर पर लेता है जो निश्चित समय में पूरा होने वाली यूजर की विशेष जरूरतों पर आधारित होती हैं। ये परियोजनाएं पहले से उपलब्ध, प्रमाणित और डीआरडीओ की पहुंच वाली तकनीकों पर आधारित होती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीक की उपलब्धता के बावजूद इन परियोजनाओं की शुरुआत और मंजूरी में काफी विलंब हुआ। 178 ऐसी परियोजनाओं में से 119 में मौलिक समयसीमा का पालन नहीं हुआ। 49 मामलों में अतिरिक्त समय मौलिक समयसीमा से सौ प्रतिशत से अधिक था।
कुल मिलाकर यह विलंब 16 से 500 प्रतिशत तक था और परियोजनाओं की समयसीमा बढ़ाने की मांग कई बार की गई। जनवरी, 2010 से दिसंबर, 2019 के बीच सफल घोषित की गईं 86 परियोजनाओं में से 20 में एक या एक से अधिक मुख्य लक्ष्य या मानक हासिल ही नहीं हुए।
Loss of 198 government companies, Loss of 198 government companies by CAG report, Loss of 198 government companies latest news,
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मुख्य समाचार3 days ago
गुयाना और बारबाडोस पीएम मोदी को देंगे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान