प्रादेशिक
लखनऊ में दो होटलों में भीषण आग से पांच लोगों की मृत्यु
लखनऊ के चारबाग इलाके में आज दो होटलों में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब पचास व्यक्ति बुरी तरह झुलसे हैं। लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार, अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों मौके मौजूद है।
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सिविल अस्पताल में आग में झुलसे लोगों से मुलाक़ात की। डॉक्टरों से घायल लोगों का हाल पूछा। इस वक्त तकीबन आठ लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#UPDATE: Fire broke out in Charbagh’s SSJ International hotel, in the early morning hours. Police says, ‘Search operation on the first floor is underway. 5 people have been taken to hospital for treatment. Cause of fire yet to be ascertained. Investigation is underway’. pic.twitter.com/f2Z8AKDyMY
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
चारबाग स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में मंगलवार सुबह भयंकर आग लगी। इसमें अब तक पांच की मौत की हो चुकी है। तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करया गया है। आग से होटल पूरी तरह ख़ाक हो गया है।
Lucknow: Fire broke out in Charbagh’s SSJ International hotel, in the early morning hours; More details awaited. pic.twitter.com/o3uebFPnFg
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
आग मंगलवार सुबह होटल विराट इंटरनेशनल में लगी और जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई। दोनों ही होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें आग बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
4 people have died & more than 50 people were rescued from the building. Cause of fire still to be ascertained. If we find any lapse on hotel’s part during our investigation, we will take strict action against the people concerned: S Pandey, IG Lucknow on Charbagh fire incident pic.twitter.com/R6UoP7jUCx
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने कहा कि आग बेसमेंट में लगी और जल्द ही इसने उपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ जिला अधिकारी राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह होटल के कमरों में कुछ लोगों के फंसने या शवों की संभावना से इनकार नहीं कर रहे। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला है, जो विराट होटल में ठहरे थे।
बताया जा रहा है कि एक धमाके के साथ होटल में आग लगी और देखते ही देखते पूरे होटल को चपेट में ले लिया।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख