मनोरंजन
मखमली आवाज के मालिक केएल सहगल के जन्मदिन पर ये गाने सुनिए और याद कीजिए
देश के मशहूर गायक कुंदन लाल सहगल (केएल सहगल) का आज 114वां जन्मदिन है। केएल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 को हुआ था। उन्होंने अपनी मखमली आवाज से उस दौर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा था। केएल सहगल ने 15 वर्ष के छोटे करियर में करीब 185 गाने गाए और तीन भाषाओं की करीब 36 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे।
वर्ष 1932 का साल था जब के एल सहगल को एक बड़ा ब्रेक मिला। न्यू थियेटर नाम से मशहूर स्टूडियो ने सहगल को अपने यहां बन रही तीन फिल्मों में मौका दिया। उनकी फिल्म ‘पूरन भगत’ के गाने खूब पसंद किए गए। वर्ष 1933 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘यहूदी की लड़की’, ‘चंडीदास’ और ‘रूपलेखा’ जैसी फ़िल्मों की कामयाबी से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी गायकी और अदाकारी की ओर आकर्षित किया।
वर्ष 1935 में शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बनी पी.सी.बरूआ निर्देशित फ़िल्म ‘देवदास’ की सफलता के बाद बतौर गायक-अभिनेता के. एल. सहगल को ढेर सारी शोहरत मिली। वर्ष 1942 में प्रदर्शित उनकी ‘सूरदास’ और 1943 में ‘तानसेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास रचा। वर्ष 1944 में उन्होंने न्यू थियेटर की ही निर्मित फ़िल्म ‘मेरी बहन’ में भी काम किया।
उस दौर के नौजवान युवक—युवतियों के साथ अनुशासन पसंद बुजुर्ग भी सहगल के गानों को दिलोजान से पसंद करते थे। उनकी फिल्मों में उमर खैयाम, कुरुक्षेत्र, शाहजहां, प्रेसिडेंट, माई सिस्टर, जिंदगी, चांदीदास बेहद हिट रहीं।
सहगल की अंंतिम फिल्म परवाना (1947) थी, सिर्फ 42 साल की उम्र में 18 जनवरी 1947 को सहगल ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया।
गायक—अभिनेता कुंदन लाल सहगल को उनके 114वें जन्मदिन पर गूगल ने अनोखे अंदाज़ में याद किया है। गूगल ने उनके जन्मदिन के मौके पर डूडल बनाकर उनकी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
के एल सहगल के कुछ हिट गाने
जब दिल ही टूट गया
एक बंग्ला बने न्यारा
बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए
दो नैना मतवाले तिहारे
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद15 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल18 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी