Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊः हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन में दिखा देश और सांस्कृतियों का रंग

Published

on

Loading

लखनऊ। दीवाली से पहले जनपद लखनऊ की ज़मीन आज देश एवं उत्तरप्रदेश की संस्कृति का नज़ारा देखने को मिला मौका था। “बिल्ड योर सेल्फ सेवा” संस्थान द्वारा “हैंडीक्राफ्ट एक्सिबिशन”का आयोजन जो आज 28 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के मध्य डीएलएफ माई पैड ग्राउंड फ्लोर B2 विभूति खंड लखनऊ में प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

आज कार्यक्रम के प्रथम दिन अपराह्न 3 बजे इस प्रदर्शनी का शुभारंभ ताइवान गणराज्य के भारत मे अम्बेसडर श्री Baushuan Ger जी ने अपने शुभ हाथों से किया, उनके साथ Dr.Chin-Tsan Wang (Director Of Science and Technolgy, Mr Peters Chan ( Director Of Education, Tiwan) आदि गणमान्य व्यक्ति अपनी गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीपप्रज्वलन मुख्यातिथि श्री Baushuan Ger जी ने अपने शुभ हाथों से किया। इस अवसर पर सय्यद वसीउल अब्बास अध्यक्ष बिल्ड यौर सेल्फ़ सेवा संस्था के अध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना पर अपने विचार प्रकट करे।

काजल से बनी पेंसिल और टेरेकोटा का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र। रामपुर से आये हुए याहया सलीम खान के द्वारा बनाई गई कागज़ के पेंसिल के स्टाल ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा। एम एस एम ई के तहत इस अनोखी पहल की सराहना खूब हुई। इसके अलावा टेरेकोटा का स्टाल, मुरादाबादी बर्तन का स्टाल, भदोही की कालीन के स्टाल भी खचा खच भरे रहे।

लखनऊ से अधिवक्ता व समाजसेविका कृति के बताया की उन्हें पूरी एक्सिबिशन में सलीम खान द्वारा निर्मित रीसाइकल्ड पेंसिल बहुत पसंद आई, जिसको वेलवेट और पेपर से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदी के दौर में इस तरह के एक्सपीबिश से लोकल से वोकल को समर्थन मिलेगा उनके ये भी कहा की और जगह के मुकाबले यहाँ समान काफ़ी सस्ता है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending