Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हिट फिल्म की गारंटी बने कार्तिक आर्यन, लुका छुपी ने 7 दिन में की रिकॉर्डतोड़ कमाई!

Published

on

Loading

मुंबई। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लुका छुपी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में कई रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। सिर्फ सात दिनों में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.70 की शानदार कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 8.01 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 14.04 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़, मंगलवार को 5.04 करोड़, बुधवार को 4.60 करोड़ और गुरुवार को 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की।

आपको बता दें कि कम स्क्रीन मिलने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स इसके जल्द ही 100 करोड़ क्ल्ब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।

पहले हफ्ते में फिल्म ने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं। इसमें से एक कार्तिक आर्यन के करियर में उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा सकती है।

तरण आदर्श के मुताबिक़ लुका छुपी कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने पहले हफ्ते में सर्वाधिक कमाई की। भारत में लुका छुपी ने पहले हफ्ते में 53.70 करोड़ कमाए। जबकि 2018: में रिलीज हुई सोनू के टीटू की स्वीटी ने 45.94 करोड़, 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने 39.25 करोड़ कमाए थे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending