मनोरंजन
‘मदारी’ की मूल भावना से जरूर प्रभावित होगें आप
सितारे: इरफान खान, जिमी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दल्वी
निर्देशक: निशिकांत कामत
निर्माता: इरफान खान, शैलेश सिंह, मदन पालीवाल, सुतापा सिकधर, शैलजा केजरीवाल
लेखक: शैलजा केजरीवाल, तुषार हीरानंदानी
संगीत: विशाल भारद्वाज, सनी बावरा, इंद्र बावरा
गीत: इरशाद कामिल
पटकथा-संवाद: रितेश शाह
रेटिंग 3.5 स्टार
फिल्म मदारी की कहानी सिस्टम से हारे हुए एक आम इंसान की कहानी है, जो अपने साथ घटी त्रासदी का सच जानने के लिए देश के एक बड़े मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है। लेकिन क्या ये अपहरण किसी फिरौती के लिए है या फिर बदला लेने के लिए? बेटे के बदले बेटा या कुछ और?
फिल्म की शुरूआत तेज अंदाज के साथ शुरू होती है। देश के गृहमंत्री प्रशांत गोस्वामी (तुषार दल्वी) के आठ साल के बेटे रोहन (विशेष बंसल) का किसी ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ता के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। फिरौती की कोई मांग भी नहीं आई है। रोहन कहां है और किस हाल में, इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। मामले की जांच एक वरिष्ठ जांच अधिकारी नचिकेत वर्मा (जिमी शेरगिल) को सौंपी जाती है, जिसकी टीम शुरुआती जांच में कम से कम ये तो पता कर ही लेती है कि ये अपहरण पैसों के लिए नहीं किया गया है। और न ही इसमें किसी आतंकी संगठन वगैराह का हाथ है।
तो फिर अपहरणकर्ता है कौन? अपहरण के पीछे उसका क्या मकसद है? इस गुत्थी को सुलझाने के लिए नचिकेत प्रसाय कर ही रहा होता है कि अचानक उसके पास अपहरणकर्ता का एक फोन आता है।
ये बताने के लिए कि रोहन सुरक्षित है। लगातार ठिकाने बदल रहा ये अपहरणकर्ता फिर से गायब हो जाता है। भेष बदल-बदल कर बार-बार वो पुलिस को चकमा दे देता है। काफी मशक्कत के बाद इस मामले में नचिकेत को बड़ी मुश्किल से एक सुराग मिलता है कि ये कोई चोट खाया इंसान है, जिसे सिस्टम की मार ने बदहाल कर दिया है।
काफी गहरी जांच से पता चलता है कि निर्मल कुमार (इरफान खान) नामक मुंबई में रहने वाले एक शख्स के सात साल के बेटे की एक हादसे में मौत हो गई थी। निर्मल उस हादसे के जिम्मेदार लोगों से कुछ सवाल करना चाहता है, जिसमें सबसे प्रमुख है प्रशांत गोस्वामी लेकिन इस बातचीत के लिए निर्मल ने कुछ और बड़ी तैयारियां भी कर रखी है, जिसके बारे में पुलिस और जांच एजेंसी को जरा भी अंदाजा नहीं है।
निर्देशक निशिकांत कामत की ये थ्रिलर फिल्म दो बेहद अच्छे अभिनेताओं के कंधों पर मजबूती से खड़ी दिखती है, जिसमें कहानी से ज्यादा अच्छी लगती है इसकी पटकथा और संवाद।
इरफान और जिमी शेरगिल के संवाद बोलने का अंदाज ही फिल्म में बांधे रखने के लिए काफी है। बावजूद इसके सवा दो घंटे की ये फिल्म काफी लंबी लगती है और कई जगहों से उलझी हुई भी। हालांकि फिल्म का क्लाईमैक्स एक रोचक बातचीत और खुलासे पर आधारित है, जो काफी हद तक फिल्म की जान भी है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस दमदार सीन के लिए फिल्म को बेवजह काफी लंबा भी कर दिया है।
यह एक भावनात्मक कहानी है। अस्पताल में अपने बेटे की लाश लेने पहुंचा निर्मल वाला सीन काफी भावुक है। यहां इरफान को देख उनकी फिल्म ‘नेमसेक’ की याद आती है। अपने प्लाट या कहिये मूल स्वभाव से यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ‘ए वेडनस्डे’ (2008) के काफी करीब लगती है।
रोचक तथ्य है कि ‘ए वेडनस्डे’ और निशिकांत कामत की फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ साल 2008 में एक महीने के अंतराल पर रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों का सरोकार लगभग एक समान था।
हालांकि चर्चा और सफलता ‘ए वेडनस्डे’ को मिली थी। फिल्म मदारी में कुछेक खामियां जरूर हैं, लेकिन इससे इसकी मूल भावना से मुंह नहीं फेरा जा सकता। न ही इसे पूरी तरह से खारिज किया जा सकता है। मदारी की पंचलाइन है, श श श श… देश सो रहा है। अगर नहीं सो रहा, तो मदारी और उसके डमरू की जरूरत भी नहीं है और अगर वाकई देश सो रहा है तो…
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ