प्रादेशिक
दुधमुंही से रेप पर कोर्ट सख्त, सिर्फ 23 दिन में सुनवाई कर फांसी की सजा सुनाई
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोर्ट ने करीब चार माह की बच्ची के अपहरण, बलात्कार और हत्या मामले में लगातार सुनवाई कर ठीक 23वें दिन फैसला सुना दिया। दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई। नए कानून पॉक्सो बनने के बाद किसी आरोपी को फांसी की सजा सुनाने का यह पहला मामला है।
Indore district court announces death sentence for convict in a rape and murder case of a four month girl in Rajwada #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) May 12, 2018
केंद्र सरकार ने पॉस्को क़ानून में संशोधन कर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ मौत की सजा के कानून को मंजूरी दी है।
मामला 20 अप्रैल का है जब अपने माता-पिता के साथ बच्ची सो रही थी। तभी दोषी नवीन उर्फ अजय गड़के ने बच्ची को उठा लिया और करीब के श्रीनाथ पैलेस बिल्डिंग में ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसकी हत्या कर दी। नवीन पीड़ित बच्ची के परिवार साथ ही रहता था।
जानकारी के अनुसार इस घटना में दोषी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने मामले को दर्ज कर 27 अप्रैल को चालान पेश किया। जिला कोर्ट में 1 मई से सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार सात दिनों तक सात-सात घंटे केस की सुनवाई की और सुनवाई 21वें दिन पूरी कर ली और 23वें दिन फैसला सुना दिया। कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक रहा।
I welcome the decision.Such predators don’t have the right to live. They aren’t humans. I’m saddened by the loss of our daughter but satisfied that justice has been done:MP CM Shivraj Singh Chouhan on death sentence for convict in rape&murder case of a 4-month-old girl in Rajwada pic.twitter.com/NS8SuVbezq
— ANI (@ANI) May 12, 2018
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा मुझे बच्ची के मां और पिता के लिए दुख है। यह घटना अमानवीय है। पर मुझे इस बात की संतुष्टि है कि कोर्ट ने अपना काम पूरा किया।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह