मुख्य समाचार
भव्य, दिव्य, हरित ,स्वच्छ और सुरक्षित होगा महाकुंभ : सीएम योगी
प्रयागराज| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ-25 की तैयारियों काे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हाेंने अधिकारियों को दिव्य, भव्य, हरित, स्वच्छ और सुरक्षित महाकुंभ आयोजित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं अंत में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पहुंचे। यहां पर उन्हाेंने नवविवाहित मंत्री के बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया।
अक्टूबर तक गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किये जाएं सारे काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में महाकुंभ-25 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी के सामने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके बाद तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों ने अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीएम ने महाकुंभ को भव्य और दिव्य कराने के साथ स्वच्छ ,सुरक्षित और हरित स्वरूप देने के निर्देश दिये। उन्होंने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को नेमप्लेट और यूनिकोड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रेनिंग को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हरित महाकुंभ के मद्देनजर कुंभ क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक होनी चाहिये। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कर लिये जाएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हाेंने अक्टूबर तक सभी कार्य पूरा करने के आदेश दिये। इसके अलावा सीएम ने कहा कि संगम के नाविकों को लाइफ जैकेट और उनकी ट्रेनिंग समय से पूरी की जाए। वहीं जैकेट की खरीद के लिए ऑनलाइन रेट की जानकारी भी उन्हें दी जाए। मेला क्षेत्र के अंदर सभी प्रमुख भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। शहर और कुंभ क्षेत्र में लगी होर्डिंग्स को हटाकर उनके स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाए। शहर में निजी भवनों पर लगे होर्डिंग्स को हटाकर वहां डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स, साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और सभी संस्थाओं के साथ बेहतर तालमेल बनाकर उनसे सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।
कृष्णा कुटीर की तर्ज पर हो निराश्रित महिलाअों के स्वरोजगार की व्यवस्था
सीएम योगी ने सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्हाेंने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम से अपने सुझाव साझा किये। इस पर सीएम ने अधिकारियों को सुझावों पर अमल करने के आदेश दिये। बैठक में सीएम ने प्रयागराज में एयरपोर्ट के पास माफिया से मुक्त जमीन पर निराश्रित महिलाओं के लिए महिला संरक्षण गृह बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उनके लिये मथुरा के कृष्णा कुटीर की तर्ज पर स्वरोजगार की व्यवस्था की बात कही है।
बैठक के बाद सीएम योगी ने सर्किट हाउस परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। वहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-24 के तहत परिसर में बेल का पौधा रोपित किया।
लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना, कैबिनेट मंत्री के नवविवाहित बेटे और बहू को दिया आशीर्वाद
सर्किट हाउस में बैठक के बाद सीएम योगी संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधि विधान के साथ रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की। साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पहुंचे। यहां पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री के नवविवाहित बेटे और बहू को पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही ओडीओपी का उपहार भेंट किया।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह