Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर वोट डालते नजर आए सितारे

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में आज यानी सोमवार को 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत आज के दिन ईवीएम में कैद हो जाएगी।

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी की टक्कर मौजूदा सत्ताधारी बीजेपी-शिवसेना से है। जहां एक ओर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए दोबारा सत्ता हासिल करने की चुनौती है वहीं कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में अपनी खोई सियासी जमीन वापस हासिल करना चाहेगी।

महाराष्ट्र में मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ जाते दिख रहे हैं।

इस बीच बांद्रा (वेस्ट) पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान वोट डालने पहुंचे। वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।

आमिर खान के साथ उनकी पत्नी किरण राव ने भी वोट डाला। पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग साइन दिखाते हुए किरण ने मीडिया को पोज दिए। फिल्ममेकर कुणाल कोहली भी पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए।

एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने पति महेश भूपति के साथ बांद्रा (वेस्ट) के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending