Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रिश्वत नहीं दी तो SI ने महिला नेता को ट्रैक्टर से रौंदा, ग्रामीणों का थाने पर हमला

Published

on

Loading

यूपी के महोबा जिले के कुलपहाड़ थाने के अकोनी गांव में सोमवार को बालू भरे ट्रैक्टर को थाने ले जाते समय उपनिरीक्षक (एसआई) ने बुंदेलखंड किसान यूनियन की महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर भारी बवाल किया।

पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बताया कि दिलीप राजपूत अवैध तरीके से अपने ट्रैक्टर से बालू खनन का कारोबार कर रहा था, सोमवार को सूचना पर कुलपहाड़ थाने के उपनिरीक्षक वंशनारायण एक सिपाही के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को थाने ला रहे थे, तभी गांव की महिला चंद्रकली राजपूत (40) ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में धावा बोलकर कर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, इस हमले में थानाध्यक्ष और कुछ सिपाही घायल हुए हैं।

उधर, दिलीप राजपूत ने बताया, “वह रवन्ना के साथ वैध तरीके से बालू की ढुलाई कर रहा था, लेकिन एसआई व एक सिपाही पहुंचकर रवन्ना फाडक़र फेंक दिया और रुपया मांगने लगे। जब नहीं दिया तो वह खुद ट्रैक्टर चला कर ले जाने लगे और जानबूझ कर उसकी चाची चंद्रकली को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।”

बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि उनके संगठन में चंद्रकली महोबा जिले से महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष थीं और वह बांदा में चल रहे किसानों के धरने में लगातार शरीक रहीं, भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या की है। यह घटना किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending