Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इस्राइली सेना के मेजर जनरल ने कहा- हमास ने नरक का द्वार खोल दिया

Published

on

Major General of Israeli Army said-Hamas opened the door to hell

Loading

तेल अवीव। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को इस्राइल पर किए गए हमले में करीब 300 इस्राइली नागरिक मारे गए हैं। इस्राइल के लोग इस हमले से डरकर अपने घरों में कैद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को मलबे में तबदील करने की कसम खाई है।

पीएम नेतन्याहू ने दी गाजा को चेतावनी

गाजा के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय क्षेत्र में लगातार हवाई हमलों में फलस्तीन के 200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1700 के करीब इस हमले में घायल हो गए हैं। शनिवार की रात इस्राइली सेना और हमास के आतंकियों के बीच 22 अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई, जहां जगहों पर बंदुकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा था।

सेना ने कहा, ‘आतंकी लोगों के घरों में तोड़फोड़ के साथ नागरिकों का नरसंहार भी किया। हजार के करीब इस्राइली नागरिक गोलीबारी में घायल हो गए।’

शनिवार की सुबह इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं। मैं गाजा के लोगों को कहना चाहता हूं कि अभी वहां से निकल जाओ, क्योंकि हम पूरी ताकत से वहां कार्रवाई करेंगे। इस्राइल और हम इस्राइल के नागरिकों पर पड़े इस काले दिन का बदला लेंगे।’

हमास ने नरक का द्वार खोल दिया: सेना के मेजर जनरल

इस्राइल में आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के लिए समर्थन व्यक्त किया। इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल के ‘स्वॉड ऑफ आयरन’ ऑपरेशन के तहत विभिन्न इलाकों में देर रात तक इस्राइली सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।

उन्होंने कहा कि अभी भी 22 ऐसी जगह है, जहां ऑतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है। आतंकियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल में पलटवार करते हुए गाजा में हवाई हमला किया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमास ने एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल उनके बारे में आंकड़े नहीं दे सकता हूं, लेकिन हमास को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदलने की धमकी दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘आज हमने बुराई का चेहरा देखा है। हमास ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और बच्चों पर आपराधिक हमला किया। उसे जल्द ही एहसास हो जाएगा कि उसने बहुत बड़ी गलती की है। हम गाजा की हकीकत को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।’

इस्राइरी सेना के मेजर जनरल घसन अल्यान ने चेतावनी दी कि हमास ने नरक का द्वार खोल दिया है। इस्राइली सेना ने बताया कि उन्होंने हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों को निशाना बनाने से पहले लोगों को खाली करने की चेतावनी दे दी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending