अन्तर्राष्ट्रीय
इस्राइली सेना के मेजर जनरल ने कहा- हमास ने नरक का द्वार खोल दिया
तेल अवीव। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को इस्राइल पर किए गए हमले में करीब 300 इस्राइली नागरिक मारे गए हैं। इस्राइल के लोग इस हमले से डरकर अपने घरों में कैद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को मलबे में तबदील करने की कसम खाई है।
पीएम नेतन्याहू ने दी गाजा को चेतावनी
गाजा के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय क्षेत्र में लगातार हवाई हमलों में फलस्तीन के 200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1700 के करीब इस हमले में घायल हो गए हैं। शनिवार की रात इस्राइली सेना और हमास के आतंकियों के बीच 22 अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई, जहां जगहों पर बंदुकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा था।
सेना ने कहा, ‘आतंकी लोगों के घरों में तोड़फोड़ के साथ नागरिकों का नरसंहार भी किया। हजार के करीब इस्राइली नागरिक गोलीबारी में घायल हो गए।’
शनिवार की सुबह इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं। मैं गाजा के लोगों को कहना चाहता हूं कि अभी वहां से निकल जाओ, क्योंकि हम पूरी ताकत से वहां कार्रवाई करेंगे। इस्राइल और हम इस्राइल के नागरिकों पर पड़े इस काले दिन का बदला लेंगे।’
हमास ने नरक का द्वार खोल दिया: सेना के मेजर जनरल
इस्राइल में आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के लिए समर्थन व्यक्त किया। इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल के ‘स्वॉड ऑफ आयरन’ ऑपरेशन के तहत विभिन्न इलाकों में देर रात तक इस्राइली सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।
उन्होंने कहा कि अभी भी 22 ऐसी जगह है, जहां ऑतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है। आतंकियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल में पलटवार करते हुए गाजा में हवाई हमला किया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमास ने एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल उनके बारे में आंकड़े नहीं दे सकता हूं, लेकिन हमास को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’
इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदलने की धमकी दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘आज हमने बुराई का चेहरा देखा है। हमास ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और बच्चों पर आपराधिक हमला किया। उसे जल्द ही एहसास हो जाएगा कि उसने बहुत बड़ी गलती की है। हम गाजा की हकीकत को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।’
इस्राइरी सेना के मेजर जनरल घसन अल्यान ने चेतावनी दी कि हमास ने नरक का द्वार खोल दिया है। इस्राइली सेना ने बताया कि उन्होंने हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों को निशाना बनाने से पहले लोगों को खाली करने की चेतावनी दे दी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर पाकिस्तान ने की हवाई हमले किए जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को पाकिस्तान के हमलों में लमान सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव पूरी तरह से नष्ट हो गया है, इस हमले में कई लोग घायल भी हैं।
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान
खामा प्रेस ने बताया कि इस हवाई हमले की जांच की जा रही है और इसकी पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच की आवश्यकता है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है, और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि लक्षित लोगों में “वज़ीरिस्तानी शरणार्थी” भी शामिल
पाकिस्तान ने साधी चुप्पी
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। यह हवाई हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि हवाई हमले में “नागरिक लोग, ज्यादातर वज़ीरिस्तानी शरणार्थी” मारे गए थे। ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में “कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए”, हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या उपलब्ध नहीं कराई गई। सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं, और खोज प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
-
नेशनल18 hours ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन21 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
प्रादेशिक17 hours ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला