Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पत्थरबाज को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई नए विवाद में पड़े, पुलिस ने हिरासत में लिया

Published

on

Loading

सेना के चर्चित अधिकारी मेजर लीतुल गोगोई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर के एक होटल से हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मेजर गोगोई एक युवती के साथ होटल में घुसना चाहते थे। होटल स्टाफ ने युवती के साथ घुसने की अनुमति नहीं दी। इस पर वहां झगड़ा हो गया। पुलिस ने गोगोई से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

बता दें कि पिछले साल एक आम कश्मीरी नागरिक को मानव ढाल के तौर पर अपने जीप के बोनट से बांधकर घुमाने के कारण मेजर लीतुल गोगोई खासे चर्चित रहे थे। जम्मू-कश्मीर के आईजी (कश्मीर रेंज) स्वयम प्रकाश पाणि ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। Ÿगोगोई का कहना है कि वह होटल में एक ‘सोर्स मीटिंग’ के लिए आए थे।

मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किए गए एसपी नॉर्थ सिटी सज्जाद अहमद शाह ने कहा कि वह इस बारे में विस्तृत जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक लीतुल गोगोई के नाम पर होटल में एक कमरा बुक कराया गया था। होटल के कर्मचारी ने बताया कि जब रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए कहा, तो उन्होंने सेना का अपना परिचय-पत्र न देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस निकाल करके दिखाया।

मैनेजर के मुताबिक, ‘उनके साथ एक लडक़ी थी। उन्होंने (गोगोई ने) बताया कि वह उनके साथ है लेकिन जब हमने उसका परिचय-पत्र मांगा, तो हमने पाया कि वह बडगाम की है। होटल के स्टाफ ने कहा कि वे एक महिला को अंदर जाने की इजाजत नहीं दे सकते। हमने उन्हें बताया कि हमारा नियम ऐसे मेहमानों को एक साथ ठहरने देने की इजाजत नहीं देता है, जिनके बीच नातेदारी न हो।

उन्होंने कहा कि इसके बाद रिसेप्शन पर ही झड़प हो गई। होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को बुलाया। इसके बाद आई पुलिस पार्टी गोगोई, स्थानीय महिला और व्यक्ति को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस ने आर्मी ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी ली और उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें आर्मी की यूनिट को सौंप दिया। मामले की जांच के लिए महिला के बयान को भी दर्ज किया गया।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending