Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मलयालम फिल्म ‘ओट्टल’ बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कृत

Published

on

Loading

JAYARAJ_9205fबर्लिन| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ‘ओट्टल’ को 66वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्मोत्सव में बाल निर्णायक मंडल का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। फिल्म को ‘जेनरेशन के प्लस’ वर्ग में क्रिस्टल बियर से नवाजा गया। जयराज राजशेखरन नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रूसी लेखक एंटोन चेखोव की लघु कहानी पर आधारित है। फिल्म में एक वृद्ध मछुआरे और उनके पोते की कहानी है।

फिल्मोत्सव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर परिणाम की घोषणा की गई।पोस्ट के मुताबिक, “सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म ‘एल इनिशियो डे फेब्रिजियो’ व सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘ओट्टल’।”समारोह की आधिकारिक साइट पर ‘ओट्टल’ को प्रकृति की सम्मोहक तस्वीरों, शानदार संगीत और अद्भुत प्रतिभाशाली कलाकारों के माध्यम से दिल के तारों को छू लेने वाली एक अनूठी फिल्म बताया गया।

साइट पर लिखा गया, “फिल्म निर्माण के खास तरीके ने हमारा दिल जीत लिया। हमें लगता है कि ऐसे गंभीर और दुखद विषय को फिल्म में उठाना जरूरी है। हालांकि फिल्म ने हास्य और जिंदगी के मजे को भी बखूबी बयां किया।”इस भारतीय फिल्म को बाल निर्णायक मंडल ने जेनरेशन के प्लस वर्ग में पुरस्कार के लिए चुना।समारोह का आयोजन 11-21 फरवरी के बीच किया गया था। ‘ओट्टल’ को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending