Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मलहोत्रा ने राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रोजगार गारंटी की मांग की

Published

on

Loading

ARCHERY--621x414नई दिल्ली| अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा ने मंगलवार को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र लिखकर देश के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को रोजगार गारंटी प्रदान करने के लिए उचित योजना बनाने का आग्रह किया है। प्रो. मलहोत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की दयनीय स्थ्ति के बारे में मीडिया में लगातार खबरें आ रही हैं कि रोजगार न मिलने व परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को निर्माण स्थलों, ईंट के भट्टों, रेलवे स्टेशन पर कुली और फुटपाथ पर सामान बेचने आदि जैसे कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रो. मलहोत्रा ने श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को सुझाव दिया है कि स्पोर्ट्स कोटा के अन्तर्गत रोजगार प्रदान करने की योजना को निजी कम्पनियों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से सभी श्रम आयुक्तों व जिला कलेक्टरों को उनके कार्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को रोजगार सुनिश्चित करने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी किया जाए।

प्रो. मलहोत्रा ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के खेल सचिवों, भारतीय ओलम्पिक संघ व सभी राष्ट्रीय खेल संघों से अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की पूरी जानकारी रखने तथा इस जानकारी को स्थानीय श्रम आयुक्तों व जिला कलेक्टरों के साथ साझा करके प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने का साझा प्रयास करने का आग्रह किया ताकि कोई खिलाड़ी रोजगार के अभाव में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending